BTSC Recruitment 2026 : बिहार में सरकारी नौकरी: बीटीएससी ने जारी किए 1907 पद, ऑनलाइन आवेदन अभी करें Bihar News: बिहार के इन 10 जिलों में मध्याह्न भोजन योजना का पायलट प्रोजेक्ट बंद, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: बिहार के इन 10 जिलों में मध्याह्न भोजन योजना का पायलट प्रोजेक्ट बंद, सामने आई यह बड़ी वजह Mokama accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत; जांच में जुटी पुलिस Modi Government: इस महत्वपूर्ण योजना का नाम बदलने जा रही मोदी सरकार, यह हो सकती है नई पहचान Modi Government: इस महत्वपूर्ण योजना का नाम बदलने जा रही मोदी सरकार, यह हो सकती है नई पहचान Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी: बैंक कर्मी भवेश कुमार सिंह पर आय से संपत्ति का आरोप Vijay Kumar Sinha : "हम भौकाल नहीं बनाते, सीधे एक्शन लेते हैं: विजय सिन्हा बोले—अब प्रखंड अधिकारियों से बहस नहीं करें, हर हफ्ते मैं खुद सुनूंगा शिकायत"
22-Apr-2025 07:51 PM
By First Bihar
Earth Day 2025: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम्), पटना में ग्रीनिज्म क्लब की ओर से आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता से भरे कई रचनात्मक और विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों तथा शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सतत विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।
संस्थान की सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. नेहा झा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रमों में इस वर्ष के 'अर्थ डे' की थीम को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण की सोच और व्यवहार को अपनाने का आह्वान किया गया। दिन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे 'पर्यावरण सुरक्षा शपथ' से हुई, जहाँ स्नातक छात्रों ने पर्यावरण बचाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। यह शपथ बीबीए फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, श्री निशांत ने दिलाई।
इसके बाद एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहाँ छात्रों ने अपने पर्यावरणीय संदेशों को डिजिटल और हैंडमेड पोस्टरों के जरिए रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन सुजीत ने लैब 4 में किया, जबकि चार्ट पेपर पर पोस्टर बनाने वाले छात्रों का मार्गदर्शन अजीत कुमार ने कैंपस की लाइब्रेरी में किया। दोपहर में 'पर्यावरणीय स्थिरता' पर समूह चर्चा का आयोजन हुआ, जहाँ छात्रों ने पर्यावरण से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। इस परिचर्चा का संचालन निशांत ने किया।
कार्यक्रम की खास बात रही — आईएसएम्के ईको क्लब 'ग्रीनिज़्म' द्वारा आयोजित 'बर्ड फीडर मेकिंग प्रतियोगिता'। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करते हुए पक्षियों के लिए फीडर डिजाइन किए। इसका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण के प्रति व्यवहारिक समझ विकसित करना और कैंपस में जैव विविधता को प्रोत्साहित करना रहा। यह आयोजन बसुकिनाथ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
पर्यावरण संरक्षण के प्रतीकात्मक प्रयास के रूप में संस्थान ने सुबह 11:20 से दोपहर 1:00 बजे तक सभी एयर कंडीशनर्स बंद रखने का निर्णय लिया। इसका मकसद ऊर्जा संरक्षण और ओज़ोन परत की रक्षा के महत्व को व्यवहारिक रूप में समझाना रहा।
दिनभर के आयोजनों पर बोलते हुए डॉ. झा ने कहा, "पृथ्वी दिवस महज एक तारीख नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान है। ISM पटना में हम ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सतत विकास की भावना को शब्दों में ही नहीं, अपने आचरण में भी अपनाएं।"
आईएसएम्पटना ने पृथ्वी दिवस के इन आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास के मूल्यों को न सिर्फ शिक्षण पद्धति में बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सशक्त रूप से शामिल करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया।