Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
02-May-2025 06:19 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह तथा सचिव जय सिंह की मौजूदगी में भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में आज भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कई तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि विभाग की सभी सेवायें पूरी तरह ऑनलाइन हैं, इसके बावजूद काम कराने के लिए कार्यालयों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें सुधार लाना हम सबकी प्राथमिकता है। ऐसा नहीं है कि विभाग के स्तर से मॉनिटरिंग का असर नहीं है। कई अनुमंडलों में कार्यप्रणाली बदली है और वहां अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी अधिकारी निरीक्षण जरूर करें। निरीक्षण से आपके क्षेत्र की कमियां आपको पता चलता है। इससे आप भी अपने क्षेत्र में अपडेट रहते हैं और जनता का काम भी आसानी से पूरा होता है।
मंत्री संजय सरावगी ने आगे कहा कि आपसभी प्राथमिकता देकर कोर्ट की कार्यवाही करें। अभी अधिकांश अनुमंडल में एक साल से अधिक के मामले भी पेंडिंग दिखते हैं। इसको हर हाल में समाप्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि म्यूटेशन अपील के मामलों का ससमय निष्पादन करना आप सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे मामलों को वर्षों तक लटकाना कहीं से उचित नहीं है। पूरा वर्किंग डे में काम करने के बावजूद डिस्पोजल का परसेंटेज काफी खराब है। हालात में सुधार नहीं होने पर एक-एक भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए विभाग के स्तर पर हर माह मार्किंग के आधार पर रैंकिंग की जाती है। आप सभी को भी इसे समझना होगा और निष्पादन में तेजी लानी होगी। उन्होंने इस दौरान रैंकिंग लिस्ट के अनुसार एक-एक डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रैंकिंग में पीछे अनुमंडलों के पिछड़ने के कारणों पर चर्चा की गई।
सचिव जय सिंह ने कहा कि कई अनुमंडलों में कार्यप्रणाली में सुधार आया है। मौके पर विशेष सचिव अरुण कुंमार सिंह, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह, प्राचार्य दिव्य राज गणेश, आईटी मैनेजर आनंद प्रकाश समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।