ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की शराब पर चला बुलडोजर South Bihar Express : साउथ बिहार एक्सप्रेस में सीट को लेकर जमकर हुआ विवाद, कबड्डी खिलाड़ियों पर हमला; चार-पांच जख्मी Bihar police alert : समस्तीपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डिस्ट्रिक्ट जज के ई-मेल पर आया मैसेज दरभंगा में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान, कहा..सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर नहीं चलेगी गेहूं के खेत में मृत मिला बाघ, इलाके में दहशत, करंट लगने से मौत की आशंका Bihar police alert : बिहार के कई जिलों की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, पटना सिविल कोर्ट से दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार JEHANABAD: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो जवान घायल Bihar Land News : बोधगया अंचल के सभी कर्मचारियों की जॉब हिस्ट्री तैयार करने और संपत्ति दस्तावेजों की जांच का आदेश, विजय कुमार सिन्हा सख्त Bihar land news : सैन्य कर्मियों और विधवाओं के भूमि मामलों में अब नहीं होगी देरी, तत्काल प्रभाव से होगा काम; गड़बड़ी करने वालों पर FIR के आदेश Bihar Bhumi: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने CO को ऑन स्पॉट नाप दिया- प्रधान सचिव से कहा- तुरंत हटाइए और शोकॉज पूछिए

Land Record : गलती से नाम हटा दिया सर: राजस्व कर्मचारी ने मान ली गलती, विजय सिन्हा ने कहा – खुद वेतन से 4 साल के आवागमन खर्च का करें भुगतान

गया में परिमार्जन में गलत नाम दर्ज करने के मामले में राजस्व कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की। मंत्री विजय सिन्हा ने चार साल के आवागमन खर्च की भरपाई का निर्देश दिया।

Land Record : गलती से नाम हटा दिया सर: राजस्व कर्मचारी ने मान ली गलती, विजय सिन्हा ने कहा – खुद वेतन से 4 साल के आवागमन खर्च का करें भुगतान

28-Jan-2026 12:38 PM

By First Bihar

Land Record : राजस्व एवं सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गया में एक गंभीर मामले का समाधान किया। मामला तब सामने आया जब परिमार्जन (Land Record Modification) में एक व्यक्ति का गलत नाम दर्ज हो गया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को लगभग चार वर्षों तक अपनी समस्या का समाधान न मिलना पड़ा।


इस मामले में मंत्री की मौजूदगी में यह खुलासा हुआ कि गलती राजस्व कर्मचारी की ओर से हुई थी। लंबे समय तक शिकायत के बावजूद नाम का सही संशोधन नहीं हुआ। बाद में कर्मचारी ने खुद अपनी गलती स्वीकार की।


विजय कुमार सिन्हा ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए जिला अधिकारी (CO) को स्पष्ट निर्देश दिए कि गलती स्वीकार करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत नहीं, लेकिन शिकायतकर्ता को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि चार वर्षों के आवागमन और अन्य खर्च का भुगतान राजस्व कर्मचारी द्वारा किया जाएगा, ताकि शिकायतकर्ता को हुए आर्थिक नुकसान की पूर्ति हो सके।


मंत्री ने कहा, "चार वर्षों में आपके द्वारा किए गए खर्च का पूरा पैसा शिकायतकर्ता को दिया जाएगा। अब इस मामले में समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें और मुझे इसकी जानकारी दें।" उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि भविष्य में दस्तावेज़ों में गलती न हो, इसके लिए सभी कर्मचारियों को सतर्क रहना होगा।


स्थानीय लोगों ने मंत्री के इस निर्णय की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में जल्दी और जिम्मेदाराना निर्णय लेने से जनता का विश्वास सिस्टम पर बढ़ता है और उन्हें आर्थिक व मानसिक राहत मिलती है।


इस घटना से यह भी स्पष्ट हुआ कि राजस्व विभाग में गलती करने वाले कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करें, और इससे प्रभावित नागरिकों को न्याय मिलने में कोई देरी न हो। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।


राजस्व एवं सुधार विभाग ने कहा है कि अब से सभी परिमार्जन और दस्तावेज़ संशोधन कार्यों में समयबद्ध निगरानी की जाएगी। इस निर्णय से न केवल शिकायतकर्ता को राहत मिली है, बल्कि विभाग के कामकाज में जिम्मेदारी और पारदर्शिता भी सुनिश्चित हुई है।


मंत्री विजय कुमार सिन्हा का यह कदम बिहार में सिस्टम सुधार और जनता के हक के लिए एक मिसाल माना जा रहा है। यह स्पष्ट संदेश देता है कि सरकार सामान्य नागरिकों के हित में गंभीर और जवाबदेह कदम उठाती है, और कर्मचारियों को अपनी गलती स्वीकार करने और सुधारात्मक कदम उठाने की दिशा में प्रेरित करती है।