ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

Bihta Airport: बिहार के इस एयरपोर्ट के निर्माण की मिली मंजूरी, रूसी कंपनी को 460 cr में मिला टेंडर..जानें...

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है. रूसी कंपनी को इस एयरपोर्ट के निर्माण का जिम्मा दिया गया है.

Bihta Airport, बिहटा एयरपोर्ट, बिहार न्यूज, पटना एयरपोर्ट, बिहटा समाचार, नीतीश कुमार,बिहार समाचार,patna airport, bihta news, nitish kumar, bihar news, today bihar news

15-Feb-2025 07:21 PM

By Viveka Nand

Bihta Airport: बिहार के विकास के लिहाज से शनिवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। बिहटा में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस परियोजना के लिए एक रूसी कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। यह कार्य 459.99 करोड़ रुपये की लागत से इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा किया जाएगा। यह कंपनी टर्मिनल भवन ही नहीं आईटी सिस्टम भी बनाएगी.

इस परियोजना के तहत बिहटा में  नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग,एलिवेटेड रोड,इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य, एयरपोर्ट सिस्टम,आईटी सिस्टम, सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रखरखाव और संचालन कार्य होगा. वर्क आर्डर जारी करने के साथ ही परियोजना की निविदा प्रक्रियापूरी हो चुकी है। तकनीकी बोली 21 नवंबर 2024 को और वित्तीय बोली 20 दिसंबर 2024 को CPP पोर्टल के माध्यम से खोली गई थी। इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

30 प्रतिशत कम लागत में बनेगा एयरपोर्ट  

एयरपोर्ट निर्माण की कुल लागत 459.99 करोड़ रुपये है, जो कि अनुमानित लागत 665.85 करोड़ रुपये से 30.92% कम है। इसमें 438 करोड़ रुपये पूंजी निर्माण पर और 21.99 करोड़ रुपये संचालन एवं रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। एएआई ने कंपनी को दस दिनों के भीतर कम से कम तीन डिजाइन कंसल्टेंट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रस्तावों का तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद, अंतिम कंसल्टेंट का चयन किया जाएगा।

बिहटा एयरपोर्ट का महत्व

बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण पटना हवाईअड्डे पर बढ़ते यात्री दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है। इस नए टर्मिनल के बनने से पटना और आसपास के क्षेत्रों में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी, जिससे बिहार की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा। हवाई अड्डे पर एक समय में 3,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी और विमानों के लिए 10 पार्किंग-वे बनाए जाएंगे, ताकि A-321, B-737-800, A-320 किस्म के विमानों की पार्किंग हो सके। रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है। अनुमान है कि 2027 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।