अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
27-Jul-2025 07:14 AM
By First Bihar
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बदल गया है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अगले 24 घंटों के लिए पटना, अररिया, किशनगंज, सुपौल सहित कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से अररिया, किशनगंज और सुपौल में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
जबकि रोहतास, भभुआ (कैमूर), औरंगाबाद, बक्सर और कैमूर में भी भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार में दक्षिण बिहार की तुलना में बारिश की गतिविधियां अधिक तीव्र होंगी। शनिवार को भी पटना सहित राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई और मधुबनी में 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं थीं।
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों में बना निम्न दबाव क्षेत्र अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। पटना में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाओं और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश और बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। शनिवार को वाल्मीकि नगर और डेहरी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि राज्य में सबसे गर्म रहा, वहीं सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर बिहार के पूर्वी और उत्तर-मध्य भागों अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा में बारिश की तीव्रता अधिक होगी। इन क्षेत्रों में वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
किसानों को खुले मैदानों में काम करने से बचने और बिजली के उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदियों के तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। गंगा, कोसी और बागमती नदियों का जलस्तर कई जगहों पर चेतावनी रेखा के करीब है, जिसके कारण एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं।