ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट पहले मां और पत्नी को खोया, अब सड़क हादसे में बेगुसराय के डॉक्टर बालमुकुंद का निधन Bihar Crime news: सनकी छात्र ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, छोटी सी बात पर चाकू मारकर किया लहूलुहान Bihar News: पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा के घर पहुंचे श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों पर हुई चर्चा AI Goat:बिहार के पशुपालकों के लिए खुशखबरी... अब AI तकनीक से बढ़ेगा बकरियों का उत्पादन Bihar News: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी के आवास पहुंचे श्री श्री रविशंकर, किया गया भव्य स्वागत Bihar News: ‘न खुद को सताओ और न दूसरों को’ खगड़िया में श्री श्री रविशंकर ने बताई जीवन जीने की कला Bihar Development:बिहार के इस शहर के विकास के लिए 352 करोड़ का बजट मंजूर...शहर का होगा कायाकल्प Holi News 2025: होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें Bihar Teacher News: बिहार के एक प्रधानाध्यापक को मिला प्रतिष्ठित शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025, वैश्विक मंच पर इस मध्य विद्यालय के कार्यों की गूंज

Bihar Politics: नए वाले मंत्री जी को सवाल करने पर अधिकारी देने लगे गोल-मटोल जवाब, विधायक से प्रमोशन मिलने के बाद भी हो रहे थे ट्रोल; पढ़िए क्या है पूरी खबर

Bihar Politics: बिहार के अंदर हाल ही में कैबिनेट का विस्तार हुआ है। इस कैबिनेट विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभाग बदलने गए हैं। ऐसे में एक मंत्री जी बिफर गए क्योंकि अधिकारी उन्हें गोल-मटोल जवाब देने में लगे हुए थे।

Bihar Politics

09-Mar-2025 08:47 AM

Bihar Politics: बिहार के अंदर हाल ही में कैबिनेट का विस्तार हुआ है। इस कैबिनेट विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभाग बदलने गए हैं और कुछ नए लोगों को भी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उसके बाद अब नए मंत्री अपने अपने विभागों का पदभार ले रहे हैं और अपने पास फाइलें मंगवा कर उसकी जांच -परख भी कर रहे हैं। ऐसे में अब जो मामला सामने आया है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे या फिर आप भी कहेंगे कि क्या बिहार में अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं ? तो आइए जानते हैं कि मामला क्या है और आखिर इस मामले को कैसे शांत किया गया।


दरअसल, नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ तो बिहार में कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले गए ऐसे में शहर के साफ सफाई की जिम्मेवारी एक नए मंत्री जी को दी गई। और अब विभाग का पदभार ग्रहण करते हैं मंत्री जी बिखर गए। क्योंकि उन्हें अधिकारी एक बार फिर से गोल मटोल जवाब दे रहे थे उसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप का माहौल काम हो गया बाद में जाकर मामला यह कहकर शांत करवाया गया कि काम को तुरंत करवा

 देते हैं।


बताया जाता है नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री एक बात को लेकर काफी चिंतित थे क्योंकि यह मामला उनके गृह नगर पंचायत से जुड़ा था। इसकी ऑनलाइन मैपिंग नहीं हुई थी तो प्रमाण पत्र बनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में क्षेत्र की जनता उन्हें हर रोज सवाल पूछ रही थी। मंत्री बनने पर भी उन पर तंज किए जा रहे थे। इसलिए विभाग में आने के पहले ही दिन इससे जुड़ी फाइल मंत्री जी ने अपने पास मंगवाई। 


इसके बाद संबंधित अधिकारी से पूछा तो उन्होंने काम हो जाने का आश्वासन दिया। फिर क्या था मंत्री जी बिखर गया और बोले जब विधायक के रूप में पूछा था तब भी यही जवाब आज मंत्री बनकर आया हूं तो भी यही जवाब। यह काम ऐसे नहीं चलेगा। इस दौरान मंत्री जी के तेवर का गर्म नजर आए। इसके बाद मामला बिगड़ता अध्यक्ष श्री अधिकारी ने मोर्चा संभाला और सीनियर अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में काम हो जाएगा इसके बाद जाकर मंत्री जी शांत हुए और फिर सब कुछ ठीक ठाक शुरू हुआ।