सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
25-Nov-2025 09:42 PM
By First Bihar
Bihar News: पहाड़ों से आती पछुआ हवाओं ने बिहार में ठंड को अचानक से बढ़ा दिया है। IMD के अनुसार 25 नवंबर को राज्य भर में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे कई जिलों में पारा 8-10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री के आसपास स्थिर रहा। धीरे धीरे अब सुबह-शाम की ठिठुरन लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर रही है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार 25-30 किमी/घंटे होने की वजह से ठंडक पहले से तीव्र हो चली है। ऐसे में अब IMD ने अगले 2-3 दिनों तक कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। इस वजह से विजिबिलिटी 200 से 400 मीटर तक सिमट सकती है।
केवल यही नहीं ठंड के साथ साथ प्रदूषण ने भी भरी संकट खड़ा कर दिया है। राज्य का औसत AQI 140 पर पहुंच गया है तो वहीं गोपालगंज के पुलिस लाइन में शाम को 336 AQI रिकॉर्ड हुआ है। यह गंभीर चिंता का विषय है। जबकि हाजीपुर में आज 309, फुलवरिया में 298 और पटना में 132 AQI रहा। PM2.5 कणों की संख्या बढ़ने से आंखों में जलन, सांस फूलना और खांसी जैसी शिकायतें अब आम हो गईं हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषक कण 3 किमी ऊपर तक जमा होकर धुंध की परत में तब्दील हो गए हैं। सांस, अस्थमा और हृदय रोगियों को डॉक्टरों ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी की संभावना से उत्तरी बिहार (पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल) में ठंड और बढ़ेगी। बताते चलें कि गया में न्यूनतम 10.8°C, पटना में 12.7°C रिकॉर्ड हुआ है। दिन में हल्की धूप राहत देती है लेकिन रातें अब कंपा देने वाली होंगी। इसके अलावा कोहरा अब हाईवे पर सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन सेन्यार के असर से 27-28 नवंबर को हल्की बारिश भी हो सकती है, इस वजह से ठंड और तीव्र हो जाएगी।
लोगों को मास्क पहनने, गर्म कपड़ों के शरण में जाने और सुबह-शाम बाहर कम निकलने की हिदायत दी गई है। शादी के सीजन में रात के कार्यक्रमों में सिर और कान का विशेष ध्यान रखें। यात्रियों को धीमी गति से वाहन चलाने को कहा गया है। IMD का अनुमान है कि 27 नवंबर तक स्थिति यही रहेगी, उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है। बिहार में यह शुरुआती सर्दी का तांडव है, जो दिसंबर में अपने चरम पर पहुंचेगा।