ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Bihar News: 4075 करोड़ की लागत से 120 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन जिलों के 75 लाख लोगों को फायदा, 18 साल से कागजों में अटकी थी परियोजना

Bihar News: औरंगाबाद-बिहटा रेल प्रोजेक्ट का काम आखिरकार मई से शुरू होगा, यात्रा में 1 घंटे की बचत के साथ 75 लाख लोगों को होगी सुविधा, तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने किया था शिलान्यास

Bihar News:

11-Apr-2025 08:05 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बहुप्रतीक्षित औरंगाबाद-बिहटा रेल प्रोजेक्ट अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है, और मई 2025 से 13 किमी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद जून से औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड से पटना के बिहटा तक 107 किमी लंबी रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इस रेल लाइन के बनने से पटना से औरंगाबाद का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो सकेगा, यानी अभी के 3 घंटे की तुलना में 1 घंटे की बचत होगी। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक 13 किमी रेल लाइन का निर्माण होगा, जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने 440.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मई 2025 से इसकी शुरुआत होगी। दूसरे चरण में अनुग्रह नारायण रोड से अरवल होते हुए बिहटा तक 107 किमी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी शुरुआत जून 2025 से प्रस्तावित है। कुल मिलाकर 120 किमी लंबी यह रेल लाइन तीन जिलों.. पटना, अरवल और औरंगाबाद के करीब 75 लाख लोगों के लिए यात्रा को आसान बना देगी।


बता दें कि इस रेल मार्ग पर 14 स्टेशन और 10 हॉल्ट बनाने की योजना है। प्रमुख स्टेशनों में औरंगाबाद, दाउदनगर, पालीगंज और बिहटा शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के मुताबिक, 107 किमी रेल लाइन के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और 15 अप्रैल 2025 तक इसे रेलवे बोर्ड को सौंप दिया जाएगा। बोर्ड से 15-20 दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है, क्योंकि खुद रेलवे बोर्ड ने इसकी तैयारी को तेज करने के निर्देश दिए थे।


वहीं, इस मेगा प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4075 करोड़ रुपये है। औरंगाबाद में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है, जिसमें पूर्व मध्य रेल के अधिकारी और औरंगाबाद डीएम मिलकर जुटे हैं। पहले चरण के 13 किमी के लिए 440.59 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर हो चुके हैं। यह रेल लाइन बनने से न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि इलाके में व्यापार और विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।


इस परियोजना का शिलान्यास 16 अक्टूबर 2007 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने पालीगंज में किया था। लेकिन पिछले 18 सालों में यह कागजों में ही अटकी रही। अब सर्वे पूरा होने और डीपीआर तैयार होने के बाद यह सपना सच होने की राह पर है।