ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट?

नीतीश सरकार ने 13 IAS अफसरों को समय से 6 माह पहले क्यों बना दिया 'सचिव'...कौन सी मजबूरी थी ? बिहार की नौकरशाही में जबरदस्त चर्चा

बिहार सरकार ने 2010 बैच के 13 IAS अधिकारियों को छह माह पहले ही सचिव स्तर पर कार्य करने के लिए अधिसूचित कर दिया. हालांकि वेतन लाभ 1 जनवरी 2026 से मिलेगा. समय से पहले सचिव स्तर के पद पर कार्य करने को अधिसूचित करने के निर्णय पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

बिहार आईएएस प्रमोशन, नीतीश सरकार, 2010 बैच IAS अधिकारी, सचिव स्तर पर पदोन्नति, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, दरभंगा डीएम राजीव रोशन, IAS प्रमोशन बिहार 2025, सचिव ग्रेड लाभ, सामान्य प्रशासन विभाग

11-Jun-2025 01:01 PM

By Viveka Nand

Bihar Ias Promotion: नीतीश सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो 13 आईएएस अधिकारियों को छह माह पहले ही प्रमोशन दे दिया. हालांकि सभी अफसरों को वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से मिलेगा, लेकिन सचिव स्तर में कार्य करने के लिए राज्य सरकार ने 31 मई 2025 को ही अधिसूचित कर दिया. अब इस पर जबरदस्त चर्चा शुरू है. नौकरशाही के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि सरकार के सामने कोई न कोई मजबूरी होगी या बेहद खास बात होगी, तभी तो समय से पहले 13 आईएएस अफसरों को प्रमोट किया गया ? हालांकि जितनी मुंह उतनी बातें. एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने बताया कि खास को पटना में रखना था, लिहाजा समय से पहले 2010 बैच के 13 आईएएस अफसरों को 'सचिव' लेवल में काम करने के लिए अधिसूचित किया गया है. 

नीतीश सरकार ने 31 मई को जारी की थी अधिसूचना

बता दें, नीतीश सरकार ने 31 मई 2025 को 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए अधिसूचित किया. बजाप्ता सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। सचिव स्तर में काम करने वालों की लिस्ट में कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल थे. 

डीएम से सीधे सचिव बने

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों को सचिव लेवल में काम करने के लिए अधिसूचित किया गया, उसमें दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, पश्चिम चंपारण (बेतिया) के डीएम दिनेश कुमार राय, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह शामिल थे. इसके अलावा, समेकित बाल विकास पटना के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल को भी इसका लाभ दिया गया.

1 जनवरी 2026 के प्रभाव से वेतनमान का लाभ 

वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक राजकुमार, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक मिनेंद्र कुमार, चकबंदी बिहार के निदेशक राकेश कुमार को भी सचिव लेवल में कार्य करने को अधिसूचित किया गया. हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग ने 31 मई की अधिसूचना में उल्लेख किया है कि सभी अधिकारियों को सचिव ग्रेड में प्रोन्नति एवं वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 या उसके बाद प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से मिलेगा.