ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
23-Aug-2025 06:59 PM
By First Bihar
PATNA: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग में भ्रष्ट अभियंताओं के द्वारा सरकारी खजाने की लूट हो रही है।
श्रवण अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लॉक स्तर से लेकर सचिवालय स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। भ्रष्टाचार की गंगोत्री में ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग सहित लोक निर्माण संबंधित विभागों में इंजीनियर एवं पदाधिकारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री से काला धन का साम्राज्य खड़ा कर लिए है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को पटना में ग्रामीण कार्य विभाग अभियंता के कई ठिकाने पर की गई छापेमारी में टॉयलेट,पानी की टंकी,ओर नाली के पाईप में बड़े पैमाने पर काला धन बरामद किया गया और जिस तरह भ्रष्ट इंजीनियर के द्वारा नोटों को जलाया गया इससे यह पूरी तरह से उजागर होता है कि बिहार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
वर्तमान एनडीए सरकार के सत्ता प्रतिष्ठान ने राज्य में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। श्रवण अग्रवाल ने एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को लाभ पहुंचाने के लिए राजकोष की लूट हो रही है और भ्रष्ट अभियंताओं के द्वारा राजकोष को लूट कर धन इकट्ठा किया जा रहा है।
दरअसल शुक्रवार 22 अगस्त को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय के घर आर्थिक अपराध इकाई ने जब छापेमारी की तब घर में रखे कालेधन का खुलासा हुआ। घर में छापा पड़ने की सूचना मिलने के बाद पकड़े जाने के डर से रातभर बैठकर 3 करोड़ रुपये को स्वाहा कर दिया। इतने नोट जलाने के बावजूद ईओयू ने इंजीनियर के घर से 39 लाख रुपये कै बरामद किया। विनोद राय और उनकी पत्नी को नोट जलाने और सबूत मिटाकर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि इंजीनियर विनोद राय बीते गुरुवार की रात में सीतामढ़ी से नोटों का बंडल लेकर पटना के लिए चले थे। इस बात की भनक आर्थिक अपराध इकाई को लग गयी थी। ईओयू रात में पटना स्थित उनके आवास पर पहुंच गई। ईओयू की टीम जब घर में प्रवेश करना चाही तब पत्नी सामने आ गई और कहने लगी कि वो घर पर अकेली है वो किसी को घर में घुसने की इजाजत नहीं देगी। जिसके बाद ईओयू की टीम सुबह होने का इंतजार करने लगी।
रातभर का समय मिलने के बाद इंजीनियर और उनकी पत्नी पूरी रात नोट जलाते रहे। नोट जलाते-जलाते दोनों थक गये। फिर भी 39 लाख रुपये बच गये। अगली सुबह ईओयू की टीम ने घर में दबिश दी तो पानी की टंकी से यह कैश बरामद हुआ। टीम को घर से लगभग साढ़े 12 लाख रुपये के अधजले नोट और बाथरूम के पाइप से भारी मात्रा में भरा जले नोटों का मलबा भी मिला है। इससे करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का कैश इंजीनियर द्वारा रात भर में जलाए जाने का अनुमान है।