ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर के घर से काला धन बरामद, चुनाव में NDA को फायदा पहुंचाने के लिए लूटा जा रहा सरकारी खजाना: श्रवण कुमार अग्रवाल

श्रवण अग्रवाल ने एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को लाभ पहुंचाने के लिए राजकोष की लूट हो रही है और भ्रष्ट अभियंताओं के द्वारा राजकोष को लूट कर धन इकट्ठा किया जा रहा है।

Bihar

23-Aug-2025 06:59 PM

By First Bihar

PATNA: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग में भ्रष्ट अभियंताओं के द्वारा सरकारी खजाने की लूट हो रही है।


श्रवण अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लॉक स्तर से लेकर सचिवालय स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। भ्रष्टाचार की गंगोत्री में ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग सहित लोक निर्माण संबंधित विभागों में इंजीनियर एवं पदाधिकारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री से काला धन का साम्राज्य खड़ा कर लिए है।


उन्होंने कहा कि शनिवार को पटना में ग्रामीण कार्य विभाग अभियंता के कई ठिकाने पर की गई छापेमारी में टॉयलेट,पानी की टंकी,ओर नाली के पाईप में बड़े पैमाने पर काला धन बरामद किया गया और जिस तरह भ्रष्ट इंजीनियर के द्वारा नोटों को जलाया गया इससे यह पूरी तरह से उजागर होता है कि बिहार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।


वर्तमान एनडीए सरकार के सत्ता प्रतिष्ठान ने राज्य में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। श्रवण अग्रवाल ने एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को लाभ पहुंचाने के लिए राजकोष की लूट हो रही है और भ्रष्ट अभियंताओं के द्वारा राजकोष को लूट कर धन इकट्ठा किया जा रहा है। 


दरअसल शुक्रवार 22 अगस्त को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय के घर आर्थिक अपराध इकाई ने जब छापेमारी की तब घर में रखे कालेधन का खुलासा हुआ। घर में छापा पड़ने की सूचना मिलने के बाद पकड़े जाने के डर से रातभर बैठकर 3 करोड़ रुपये को स्वाहा कर दिया। इतने नोट जलाने के बावजूद ईओयू ने इंजीनियर के घर से 39 लाख रुपये कै बरामद किया। विनोद राय और उनकी पत्नी को नोट जलाने और सबूत मिटाकर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 


बताया जाता है कि इंजीनियर विनोद राय बीते गुरुवार की रात में सीतामढ़ी से नोटों का बंडल लेकर पटना के लिए चले थे। इस बात की भनक आर्थिक अपराध इकाई को लग गयी थी। ईओयू रात में पटना स्थित उनके आवास पर पहुंच गई। ईओयू की टीम जब घर में प्रवेश करना चाही तब पत्नी सामने आ गई और कहने लगी कि वो घर पर अकेली है वो किसी को घर में घुसने की इजाजत नहीं देगी। जिसके बाद ईओयू की टीम सुबह होने का इंतजार करने लगी।


 रातभर का समय मिलने के बाद इंजीनियर और उनकी पत्नी पूरी रात नोट जलाते रहे। नोट जलाते-जलाते दोनों थक गये। फिर भी 39 लाख रुपये बच गये। अगली सुबह ईओयू की टीम ने घर में दबिश दी तो पानी की टंकी से यह कैश बरामद हुआ। टीम को घर से लगभग साढ़े 12 लाख रुपये के अधजले नोट और बाथरूम के पाइप से भारी मात्रा में भरा जले नोटों का मलबा भी मिला है। इससे करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का कैश इंजीनियर द्वारा रात भर में जलाए जाने का अनुमान है।