ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नहर में पलटी कार से शराब की बड़ी खेप बरामद love story : 60 वर्षीय महिला का 35 वर्षीय युवक से हुआ इश्क, बस स्टैंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा; पति-बेटे ने बीच सड़क कूटा Bihar Crime News: 11 दिन से लापता लड़के का नहर किनारे शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप Bihar Crime News: 11 दिन से लापता लड़के का नहर किनारे शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप Bihar News: पटना गणतंत्र दिवस 2026: गांधी मैदान में 13 झांकियों के साथ भव्य परेड, पुनौराधाम झांकी होगी आकर्षण का केंद्र Bihar crime news : मानवता को झकझोर देने वाली वारदात, उपमुखिया समेत 6 लोगों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म; एक आरोपी गिरफ्तार; पांच फरार Bihar Politics: ‘बंगाल में लोकतंत्र और आतंकी सरकार के बीच लड़ाई’, गिरिराज सिंह का ममता सरकार पर अटैक बिहार में घने कोहरे का कहर: NH पर तीन एंबुलेंस समेत आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में कई लोग घायल Bihar Politics : खरमास के बाद जेडीयू में वापसी करेंगे आरसीपी सिंह? जॉइनिंग के सवालों पर कहा - हम नीतीश जी से अलग कब हुए Bihar Farmer Scheme : बिहार में फार्मर रजिस्ट्रेशन और आसान, इन जगहों पर भी बनेगी यूनिक किसान आईडी

Bihar Best College : एक-दो नहीं, 13 स्टूडेंट्स को Google से जॉब ऑफर, बिहार के इस कॉलेज से मिल रहा धमाकेदार प्लेसमेंट

बिहार के IIT पटना ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया, 13 छात्रों को Google में जॉब ऑफर मिला। यह सफलता कॉलेज और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।

Bihar Best College : एक-दो नहीं, 13 स्टूडेंट्स को Google से जॉब ऑफर, बिहार के इस कॉलेज से मिल रहा धमाकेदार प्लेसमेंट

12-Jan-2026 09:46 AM

By First Bihar

Bihar Best College : बिहार के शिक्षा क्षेत्र में गर्व करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। IIT पटना, जिसे अक्सर बिहार का बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज कहा जाता है, ने हाल ही में अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड से सभी को चौंका दिया है। इस साल 13 छात्रों को Google से जॉब ऑफर मिला है। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।


IIT पटना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को साझा किया। पोस्ट में बताया गया कि साल 2025 में कुल 13 छात्रों को Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह संख्या IIT पटना के अब तक के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में एक मील का पत्थर साबित हुई है।


Google जैसी कंपनी में जॉब पाना किसी भी इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है। यहां उच्च सैलरी, बेहतरीन वर्क कल्चर और ग्लोबल स्तर पर काम करने का मौका मिलता है। IIT पटना के ये 13 छात्र इस मौके का लाभ उठाकर अपने करियर की शुरुआत एक शानदार प्लेटफॉर्म से कर रहे हैं।


इस साल IIT पटना की NIRF रैंकिंग 2025 में 19वीं रही। पिछले साल यह कॉलेज 34वें स्थान पर था, यानी केवल एक साल में IIT पटना ने 15 पायदान की छलांग लगाई। यह प्रदर्शन कॉलेज की गुणवत्ता, शिक्षा के स्तर और छात्रों की क्षमता का प्रमाण है।


कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की सूची भी साझा की, जिसमें उन सभी 13 छात्रों के नाम शामिल हैं जिन्हें Google ने चुना है। IIT पटना के डायरेक्टर ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता कॉलेज के संकाय और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना हमारा लक्ष्य है।


IIT पटना लगातार छात्रों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार कर रहा है, और Google जैसी शीर्ष कंपनी में चयन इसका सबूत है। इस उपलब्धि से बिहार के युवा इंजीनियरों के लिए यह संदेश जाता है कि सही शिक्षा, मेहनत और समर्पण से दुनिया की प्रमुख कंपनियों में स्थान बनाया जा सकता है। IIT पटना ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में इंजीनियरिंग शिक्षा की गुणवत्ता का नया मानक स्थापित किया है। 13 छात्रों का Google में चयन केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह बिहार की शिक्षा, मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है।


इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ IIT पटना ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी पहचान और मजबूत कर दी है। यह कॉलेज अब छात्रों के लिए न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि उनके सपनों को सच करने वाला मंच भी बन गया है। बिहार और IIT पटना दोनों के लिए यह पल गर्व और प्रेरणा से भरा हुआ है। IIT पटना के इन 13 छात्रों की सफलता पूरे राज्य और देश के लिए मिसाल है, जो दिखाती है कि बिहार के युवा भी ग्लोबल लेवल पर नाम कमा सकते हैं।