लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
01-Sep-2025 07:27 AM
By First Bihar
Patna News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में बिहार की राजनीति में घमाशान छिड़ा हुआ है। इधर, इंडिया गठबंधन वोटर अधिकार यात्रा कर रहे, जिसका आज आखिरी दिन है। आज यानि सोमवार को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के मद्देनजर गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर और गांधी मैदान के चारों ओर वाहन नहीं चलेंगे।
बता दें कि, आज 7 बजे से ही ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर निजी वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। इस दौरान इमरजेंसी वाहन आ-जा सकेंगे। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद सामान्य परिचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान के चारों ओर पुलिस बल को लगाया गया है।
वहीं, डाकबंगला, आयकर गोलंबर और हड़ताली मोड़ के पास पुलिस बल के अलावा व्रजवाहन, वाटर कैनन और दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी। सुबह 11 बजे गांधी मैदान से नेहरू पथ स्थित पटना उच्च न्यायालय के पास आंबेडकर मूर्ति के पास विपक्षी नेताओं का माल्यार्पण का कार्यक्रम है। गांधी मैदान से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डाकबंगला होते हुए आंबेडकर मूर्ति के पास प,हुंचने वाले हैं।
वोटर अधिकार यात्रा में भीड़भाड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से ही गांधी मैदान के चारो तरफ ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। जंक्शन से गांधी मैदान की ओर भी ऑटो और ई-रिक्शा को जाने नहीं दिया जाएगा। कुर्जी की तरफ से आनेवाले वाहनों को गांधी मैदान की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
उन्हें एकता भवन से डायवर्ट कर दिया जाएगा। रामगुलाम चौक से जेपी गोलम्बर की ओर जाने पर ही भी मनाही होगी। छज्जूबाग से गांधी मैदान की ओर जाने वाला मार्ग भी वाहनों लिए बंद रहेगा। वाहन चालक पुलिस लाइन के रास्ते गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। मछुआ टोली से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
इसके अलावा, डाकबंगला पर वोट अधिकार यात्रा के आगमन के समय भट्टाचार्या, स्वामीनंदन, स्टेशन गोलम्बर एवं कोतवाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के वाहनों को डाकबंगला की ओर आने की अनुमति नहीं होगी। 17 अगस्त से विभिन्न जिलों से गुजर रही यात्रा एक सितंबर को पटना पहुंचेगी। वोटर यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पटना के गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित होने वाले मार्च के कारण गांधी मैदान के आसपास के स्कूल बंद रहेंगे। वोटर अधिकारी यात्रा के गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला चौराहे तक पैदल मार्च के रूप में निकाली जाएगी। इस दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों ने रविवार को ही स्कूल को बंद रखने की सूचना भेज दी। गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स, क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल, संत जोसेफ बांकीपुर ने पहले ही स्कूल बंद रखने की सूचना दे दी है।