ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Patna News: वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पटना में ट्रैफिक डायवर्जन और स्कूल बंद, जानें... पूरी डिटेल

Patna News: पटना में आज INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन है। गांधी मैदान से डाकबंगला तक पदयात्रा के दौरान ट्रैफिक में भारी बदलाव किया गया है। कई स्कूल भी बंद रहेंगे।

Patna News

01-Sep-2025 07:27 AM

By First Bihar

Patna News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में बिहार की राजनीति में घमाशान छिड़ा हुआ है। इधर, इंडिया गठबंधन वोटर अधिकार यात्रा कर रहे, जिसका आज आखिरी दिन है। आज यानि सोमवार को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के मद्देनजर गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर और गांधी मैदान के चारों ओर वाहन नहीं चलेंगे। 


बता दें कि, आज 7 बजे से ही ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर निजी वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। इस दौरान इमरजेंसी वाहन आ-जा सकेंगे। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद सामान्य परिचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान के चारों ओर पुलिस बल को लगाया गया है। 


वहीं, डाकबंगला, आयकर गोलंबर और हड़ताली मोड़ के पास पुलिस बल के अलावा व्रजवाहन, वाटर कैनन और दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी। सुबह 11 बजे गांधी मैदान से नेहरू पथ स्थित पटना उच्च न्यायालय के पास आंबेडकर मूर्ति के पास विपक्षी नेताओं का माल्यार्पण का कार्यक्रम है। गांधी मैदान से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डाकबंगला होते हुए आंबेडकर मूर्ति के पास प,हुंचने वाले हैं। 


वोटर अधिकार यात्रा में भीड़भाड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से ही गांधी मैदान के चारो तरफ ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। जंक्शन से गांधी मैदान की ओर भी ऑटो और ई-रिक्शा को जाने नहीं दिया जाएगा। कुर्जी की तरफ से आनेवाले वाहनों को गांधी मैदान की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।


उन्हें एकता भवन से डायवर्ट कर दिया जाएगा। रामगुलाम चौक से जेपी गोलम्बर की ओर जाने पर ही भी मनाही होगी। छज्जूबाग से गांधी मैदान की ओर जाने वाला मार्ग भी वाहनों लिए बंद रहेगा। वाहन चालक पुलिस लाइन के रास्ते गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। मछुआ टोली से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। 


इसके अलावा, डाकबंगला पर वोट अधिकार यात्रा के आगमन के समय भट्टाचार्या, स्वामीनंदन, स्टेशन गोलम्बर एवं कोतवाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के वाहनों को डाकबंगला की ओर आने की अनुमति नहीं होगी। 17 अगस्त से विभिन्न जिलों से गुजर रही यात्रा एक सितंबर को पटना पहुंचेगी। वोटर यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।


वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पटना के गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित होने वाले मार्च के कारण गांधी मैदान के आसपास के स्कूल बंद रहेंगे। वोटर अधिकारी यात्रा के गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला चौराहे तक पैदल मार्च के रूप में निकाली जाएगी। इस दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों ने रविवार को ही स्कूल को बंद रखने की सूचना भेज दी। गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स, क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल, संत जोसेफ बांकीपुर ने पहले ही स्कूल बंद रखने की सूचना दे दी है।