Bihar Weather: बिहार में अगले 4 दिन भयंकर बारिश का प्रकोप, IMD ने लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार में यहां खुलेगा एक और खादी मॉल, खर्च किए जाएंगे ₹6 करोड़ 64 लाख Bihar News: कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक गिरफ्तार, अपहरण-रंगदारी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई Bihar News: बिहार के 10 शहरों को मिलेगा जाम से हमेशा के लिए छुटकारा, स्थायी समाधान में जुटी सरकार Bihar News: हर्ष फायरिंग में युवक की मौत से बवाल, शादी की खुशियां हुई मातम में तब्दील Bihar News: चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 13 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा Road Accident: NH-19 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक को निकाला Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जून महीने में औरंगाबाद के इस अंचल ने मारी बाजी Bihar News: बेतिया में 1 साल के बच्चे ने किया चौंकाने वाला कारनामा, कोबरा को काटा; सांप की हो गई मौत Bihar Police Encounter: गोपालगंज में पुलिस एनकाउंटर, ₹25,000 के इनामी अपराधी अजय नट को लगी गोली
09-Jun-2025 10:34 PM
By First Bihar
PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से) ने बिहार विधान सभा की सभी 243 सीटों पर विधान सभा प्रभारी की घोषणा के बाद सोमवार को इन सभी का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर श सम्मेलन आयोजित कर बिहार विधान सभा चुनाव की हुंकार भर दी है। बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि बिहार की सभी 243 विधान सभा सीटों पर हम की पूरी तैयारी है। हम के सभी कार्यकर्ता व समर्थक हम प्रत्याशियों के साथ ही एनडीए के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, हम के सिद्धांतों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने व प्रचार व मीडिया प्रबंधन के गुर भी बताएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि हम के सभी प्रभारी व कार्यकर्ता एनडीए सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे और सभी सीटों पर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए एनडीए उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। हमरा लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बिहार के विकास को और तेजी से आगे बढ़ना है। उन्होंने सीटों को लेकर गठबंधन के अंदर अभी किसी बातचीत से इनकार किया। कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि वे धैर्य से कम करें , एक दिन हम देश की बड़ी पार्टियों में शुमार होगी।
मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने मिडिया और सोशल मिडिया की महत्ता को समझाते हुए से कनेक्ट होने के गुरु भी सिखाए.. कहा कि मिडिया से कनेक्ट हुए बिना आपकी बात दूर तक नहीं जा सकती.. इसलिए समय के बदलाव को अंगीकार करते हुए सोशल मिडिया से भी जुड़ें और मिडिया से भी जुड़ें...
सम्मेलन का संचालन पार्टी के संगठन प्रभारी राजेश रंजन ने किया। पार्टी की विधायक ज्योति मांझी, , प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय, युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद कमालउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष स्मिता शर्मा मंच पर मौजूद रहे.. सभागार में राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, नन्दलाल मांझी, राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार, चुन्नू शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार सौरभ, गीता पासवान, शकील हाशमी, संजय सिसोदिया, अनिल रजक, अनिल यादव सहित 243 विधानसभा प्रभारी एवं सभी जिलाध्यक्ष शामिल रहे...