ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bihar News: बिहार के 20 से अधिक कॉलेजों में एडमिशन पर रोक, जानिए... क्या है वजह?

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) प्रशासन ने परीक्षा शुल्क का विवरण अब तक विश्वविद्यालय में जमा नहीं करने वाले दो दर्जन से अधिक कॉलेजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है.

Bihar News

22-May-2025 02:47 PM

By First Bihar

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) प्रशासन ने परीक्षा शुल्क का विवरण अब तक विश्वविद्यालय में जमा नहीं करने वाले दो दर्जन से अधिक कॉलेजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। इन कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 के अंतर्गत नामांकन रोकने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही इन संस्थानों के नाम को नामांकन आवेदन पोर्टल से भी हटाया जाएगा।


विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि संबंधित कॉलेजों को परीक्षा शुल्क चालान जमा कराने के लिए कई बार स्मरण पत्र (रिमाइंडर) भेजे गए, लेकिन बावजूद इसके कॉलेजों की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। कई कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क तो वसूल लिया, लेकिन अब तक उसकी चालान की प्रतिलिपि विश्वविद्यालय को नहीं सौंपी।


गंभीर बात यह है कि जिन कॉलेजों ने शुल्क जमा नहीं किया, उनमें से कई के टीडीसी पार्ट-2 की स्पेशल परीक्षा, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (2023-27) के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर, और सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। कई सेमेस्टरों के परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं, जबकि प्रथम सेमेस्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है। इसके बावजूद परीक्षा शुल्क की रसीदें विश्वविद्यालय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं, जिससे विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।


विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इन कॉलेजों की लापरवाही के कारण परीक्षा कार्यक्रमों में बार-बार बदलाव करना पड़ा। इससे न केवल प्रशासनिक कामकाज बाधित हुआ है, बल्कि छात्रों को भी मानसिक और शैक्षणिक तनाव का सामना करना पड़ा।


विश्वविद्यालय प्रशासन अब इस पूरे प्रकरण में शिथिलता बरतने वाले कॉलेजों की सूची सार्वजनिक करने पर विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कहा कि यदि संबंधित कॉलेज 7 दिनों के भीतर परीक्षा शुल्क का संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय को नहीं सौंपते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और यूजीसी को रिपोर्ट भेजने जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे।


BRABU प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी कॉलेज में नामांकन से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध है और उसकी वित्तीय जवाबदेही पारदर्शी है। साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों से यह भी अनुरोध किया है कि वे परीक्षा शुल्क से जुड़ी रसीदें और चालान की प्रतियां सुरक्षित रखें।