ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश

Bihar News: जल्द ही बिहार में राज्यव्यापी सघन वाहन जांच अभियान शुरू होगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्देश दिए हैं कि बिना दस्तावेज, बिना हेलमेट या नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 22 Jul 2025 06:25:20 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar News: पुराना सचिवालय स्थित सभा कक्ष में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने चतुर्थ मंगलवार से संबंधित विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार गंभीर है लिहाजा राज्य में सघन वाहन जांच अभियान तेज किए जाएं। इसके साथ ही सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित हो और एक्शन प्लान तैयार किए जाएं। वैसे सार्वजनिक स्थलों पर जहां बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होता है, वहां अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएं।   


बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि 1 अगस्त से पूरे राज्य में सघन वाहन जांच अभियान में तेजी लायी जाए। जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ एक्शन प्लान तैयार करें। नवादा एवं शिवहर के ज़िलाधिकारियों ने बैठक में एक्शन प्लान भी शेयर किया। इसके साथ ही प्रदेश की प्रमुख सड़कों पर भी नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाए ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 


उन्होंने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि लोक अभियोजक के कार्यों की निरंतर समीक्षा करें ताकि दोषियों को सजा दिलाने में तेजी आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिलों में स्पेशल ड्राइव चलाने के साथ-साथ बिना हेलमेट पहनने वाले चालकों की दोपहिया वाहनों को जब्त करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरण का कार्य पूर्णतः प्रभावी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी सेवाओं के उत्कृष्ट कार्य  को सराहा। 


पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के साथ-साथ खान एवं भूतत्व, राजस्व एवं भूमि सुधार, परिवहन, गृह, खेल, सामान्य प्रशासन, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस बैठक में संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।