1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 22 Jul 2025 01:33:12 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान SIR को लेकर आज दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने काला कपड़ा पहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि किसी भी गरीब, पिछड़े, दलित या सामान्य वर्ग के नागरिक का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 98% लोगों ने फॉर्म भरकर पुनः परीक्षण में हिस्सा लिया है। जांच में लगभग 19 लाख मृत मतदाता, 20 लाख बाहर गए नागरिक, और 8 लाख ऐसे वोटर पाए गए जिनके नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और 26 तारीख को यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी या अन्य विरोधी दल सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सम्राट ने पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि 1990 में कहा गया था कि बांग्लादेशियों को बाहर करेंगे, ममता बनर्जी ने 2005 में लोकसभा में यही बात कही थी, तो जब आज किशनगंज में 120% से अधिक आधार कार्ड दिख रहे हैं, तो जांच तो होनी ही चाहिए।
विपक्ष द्वारा काले कपड़े पहनने पर कटाक्ष करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इनके ऊपर शनिश्चर ग्रह हावी हो गया है, इसलिए ये काला कपड़ा पहनकर घूम रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी और एनडीए नेतृत्व करता है, और वही तय करेगा।
रिपोर्ट- प्रिंस कुशवाहा, पटना