ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज को लेकर नीतीश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन बातों का Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Singer Death: मनोरंजन जगत में शोक की लहर, मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन; स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा BIHAR NEWS : हिलसा और दरभंगा में दो बड़ी सड़क योजनाओं को मंजूरी, 60 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar News: बिहार के इस जिले में स्टेट हाईवे होगा चौड़ा, सरकार ने दी मंजूरी; खर्च होंगे इतने करोड़

Bihar News: बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 19 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद; तीन गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.

Bihar News

06-Jun-2025 07:28 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। दरअसल, मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बस्ती में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान मौके से 19 अर्धनिर्मित पिस्तौल, हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में औजार और मशीनें जब्त की गईं। इसके साथ ही तीन कारीगरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।


 यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित रामपुर बस्ती में लंबे समय से यह गन फैक्ट्री गुपचुप तरीके से चल रही थी। जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस गन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी भारत सिंह के पुत्र बृजेश कुमार सिंह उर्फ कारे सिंह, रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा और मोहम्मद रेहान उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त पेशेवर हथियार कारीगर बताए जा रहे हैं।


वहींं, छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 19 अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, अर्धनिर्मित बैरल, एक भारी लेथ मशीन, एक मिलर मशीन, एक ड्रिल मशीन, दो मोबाइल फोन, पंच और हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। इस मामले में जमालपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों को किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था और इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क सक्रिय हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तों में एक के परिजन, काजल देवी ने बताया कि उनके बेटे कारे सिंह ने दो महीने पहले ही पीछे वाले कमरे को किराए पर दिया था। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वहां हथियार बनाने का गैरकानूनी कार्य चल रहा है। यह कार्रवाई मुंगेर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि जिले में पहले भी हथियार निर्माण और तस्करी के कई मामले सामने आते रहे हैं। एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त प्रयास से जिले में अवैध हथियार निर्माण के नेटवर्क पर कड़ी चोट पड़ी है। पुलिस अब इस पूरे मामले में संभावित गिरोह और संपर्कों की गहन जांच कर रही है।

रिपोर्ट- इम्तियाज खान