Patna News: 'सोनू' निकला इमरान, पटना में हिंदू बनकर युवती से की शादी; खुलासे के बाद मचा बवाल ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई?
15-Mar-2025 02:36 PM
By First Bihar
Bihar News : होली के रंगों के बीच बिहार के मुंगेर में हुई एक दुखद घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। शुक्रवार देर शाम शराबियों के हमले में घायल हुए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संतोष कुमार सिंह की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर मुंगेर पुलिस लाइन लाया गया, जहां नम आंखों के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद मौजूद रहे।
शिकायत मिलने पर पहुंचे थे
यह दिल दहला देने वाला हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक, रणवीर यादव नाम का शख्स शराब के नशे में अपने पड़ोसी से झगड़ा कर रहा था। पड़ोसी की शिकायत पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें ASI संतोष कुमार सिंह शामिल थे। लेकिन वहां पहुंचते ही रणवीर और उसके साथियों ने संतोष पर रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष को पहले मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। अफसोस, शनिवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस लाइन में भावुक विदाई
शनिवार को जब शहीद संतोष का शव मुंगेर पुलिस लाइन पहुंचा, तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को देखकर हर पुलिस जवान की आंखें नम थीं। डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने इस बहादुर साथी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पुलिस लाइन में सन्नाटा छाया रहा, और सिर्फ सलामी की गूंज सुनाई दे रही थी।
डीआईजी का बयान: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मौके पर डीआईजी राकेश कुमार ने कहा, "हमने एक मजबूत सिपाही खो दिया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस घटना में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी"। आगे उन्होंने बताया कि अब तक 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। डीआईजी ने यह भी आश्वासन दिया कि शहीद के परिवार को विभाग की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी। इसमें सहायता राशि, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आर्थिक मदद और उनकी पत्नी को नौकरी का विकल्प शामिल है।
मुंगेर में शोक की लहर
ASI संतोष की शहादत की खबर फैलते ही मुंगेर के लोग भी गम में डूब गए। एक साहसी पुलिसकर्मी, जो सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाने गया था, उसे इस तरह खो देना किसी के लिए भी सहन करना आसान नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
यह दुखद घटना बिहार पुलिस के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन उनकी कार्रवाई से यह साफ है कि अपराधियों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शहीद संतोष कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी गई, और अब सबकी नजर इस बात पर है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।