RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
25-Mar-2025 09:21 AM
By First Bihar
Bihar News : मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को महंगी एप्पल का आईफोन नहीं दिलाने पर उसने आक्रोश में आकर ब्लेड से अपने हाथों को छलनी कर दिया। इसके बाद स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज करने के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर आए, जहां युवती को महिला वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। सदर अस्पताल में इलाजरत मोहनपुर खलासी मोहल्ला जमालपुर की रहने वाली खुशबू कुमारी ने बताया कि वह अपने माता-पिता से आईफोन की मांग रही थी।
लेकिन उसके माता-पिता द्वारा उसकी बातों को अनसुना कर दिया जाता था. इसके बाद सोमवार को खुशबू ने आवेश में आकर घर में रखे ब्लड से अपने दाएं हाथ को काटकर छलनी कर लिया। हाथ से अत्यधिक ब्लड निकलने के बाद जब उसकी स्थिति खराब होने लगी तो परिजन उसे पहले इलाज के लिए जमालपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं इस घटना को लेकर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि युवती के हाथ को देखकर लगता है कि अगर जरा भी नस पर इसका असर पड़ता तो स्थिति काफी गंभीर बन सकती थी। लेकिन युवती के द्वारा सिर्फ हाथों की पहली परत जो है उसे पर ब्लेड से काटा गया है जिस कारण ब्लड ज्यादा आने के कारण वह अचेत हो गई। वहीं अस्पताल में इलाजरत खुशबू कुमारी ने बताया कि 6 महीना पहले वह बरियारपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान निवासी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में शादी कर चुकी है। उसके पति पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पति पटना से मुंगेर आकर अपनी पत्नी से मिला और उसे समझाया। जबकि पीड़ित युवती की मां सुशीला देवी ने बताया कि उसके पति शंभू बिंद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। महिला ने बताई कि उसकी बेटी के द्वारा जिस मोबाइल फोन का डिमांड किया गया था उसकी कीमत बाजार में लगभग एक लाख के करीब है। जिस कारण वह फोन दिलाने में सक्षम है और इसी बात को लेकर उसकी पुत्री ने घर में रखे ब्लेड से हाथ को छलनी कर लिया। वहीं अस्पताल की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस ने पीड़ित युवती से आकर पूछताछ की।