ब्रेकिंग न्यूज़

Violence in Nepal: नेपाल में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद भारी हिंसा, रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू; भारतीय सीमा क्षेत्र में बढ़ाई गई चौकसी Bihar Teacher: बिहार का यह शिक्षक किस जुर्म में पकड़ा गया, 17 सालों बाद बड़े खेल का हुआ खुलासा... Bihar Crime News: भाभी की बहन के प्यार में पागल था युवक, लड़की से शादी के लिए कर दिया ऐसा कांड; पुलिस उठाकर ले गई थाने Bihar News: तेज आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही, कई घर जमींदोज, बिजली पोल और पेड़ गिरे, फसलों को नुकसान Bihar Police: इस जिले में पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद मचा हड़कंप, अब तक इतनों की गिरफ्तारी Bihar Crime News: स्कूल गए नाबालिग का दिनदहाड़े अपहरण, अपराधियों का मैसेज पढने के बाद परिवार में मचा कोहराम Patna Metro: पटना मेट्रो का किराया होगा इतना सस्ता, फूड कोर्ट और शॉपिंग के साथ-साथ मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएँ JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ में दरार से मची खलबली, ₹3831 करोड़ के पुल का 2 दिन पहले CM ने किया था उद्घाटन Bihar Crime News: जालंधर में बिहार की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने शहर के बीचों-बीच दिया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: दुकानदार का सिर काट ले गए बेखौफ अपराधी, तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस

9 मई को होने वाली थी शादी, बेताबी ऐसी कि एक महीना भी नहीं कर सके इंतजार

अचानक अजीत ने अंजली से मंदिर में शादी करके सबको हैरत में डाल दिया। परिवारवालों की रजामंदी से 9 मई को शादी तय की थी लेकिन प्यार में डूबे इस जोड़े ने चार हफ्ते पहले ही शादी कर ली। दोनों की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

BIHAR

12-Apr-2025 08:18 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: 9 मई को शादी थी लेकिन लड़का-लड़की एक महीना इंतजार नहीं करना चाहते थे। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के इस कदम से परिवारवाले भी हैरान रह गये। इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी है। क्योंकि दोनों के घरवाले शादी की पूरी तैयार कर चुके थे। हलवाई, झाड़ फाटक, बैंड, डीजे सब कुछ बुक हो चुका था। सभी को एडवांस भी दिया जा चुका था।  


जमुई प्रखंड के अम्बा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे उस वक़्त लोग हैरान रह गए जब अजीत कुमार अचानक अंजली कुमारी के साथ मंदिर में शादी रचाकर घर पहुंच गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं भी होने लगी। लोग इस बात से ज्यादा हैरान थे कि जिस लड़की से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। आने वाले 9  मई को  अजीत की शादी होने वाली थी और अजीत ने उसी लड़की को शादी से एक माह पहले ही लेकर घर पहुंच गया।


नतीजतन परिवार वालों के अरमानों पर पानी फिर गया। अजीत और अंजली दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन अब ढोल, बाजा और बारात व शादी के सारे रश्म को कैंसिल करना पड़ा। अब अजीत और अंजली के इस कारनामे को पागलपन कहें या नादानी, एक माह का इंतजार दोनों को रास नहीं आई और भाग कर शादी रचा ली। यह शादी आप जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है लोक तरह की चर्चाएं भी करने लगे हैं। लोग अब तो विवाह फिल्म में जिस तरह गाने को फिल्माया गया है उसके तर्ज पर ही अजीत और अंजलि ने कारनामे को अंजाम दिया है..अजीत और अंजली ने 4 हफ्ते पहले ही शादी कर ली। 


दरअसल अम्बा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी ख़ैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। नौ मई को दोनो की शादी होने वाली थी। तिलक की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस दौरान जब शादी तय हो गई तो अजीत और अंजली की फोन पर बातें भी होने लगी। बातों- बातों में दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ती चली गई। नतीजतन दूसरी बर्दाश्त नहीं हुई और अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया।


 फिर दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि गुरुवार की देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अंजली को लेकर जाने की जिद्द करने लगे। लेकिन अंजली जाने के लिए तैयार नहीं हुई उंसके बाद शुक्रवार की शाम पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवार वालों के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। अब दोनों ही परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं सारे गिले शिकवे को भुला दिए हैं।