Bihar Band News: महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर, कई जिलों में ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित Bihar Band News: महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर, कई जिलों में ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित Bihar News: बिहार बंद के नाम पर पप्पू यादव के समर्थक ट्रेन के इंजन पर चढ़े, कोई रेलवे ट्रैक पर लेटा; पुलिस कर रही बल प्रयोग Bihar News: बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्त्ता, मोतिहारी में NH जाम Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश
12-Apr-2025 08:18 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: 9 मई को शादी थी लेकिन लड़का-लड़की एक महीना इंतजार नहीं करना चाहते थे। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के इस कदम से परिवारवाले भी हैरान रह गये। इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी है। क्योंकि दोनों के घरवाले शादी की पूरी तैयार कर चुके थे। हलवाई, झाड़ फाटक, बैंड, डीजे सब कुछ बुक हो चुका था। सभी को एडवांस भी दिया जा चुका था।
जमुई प्रखंड के अम्बा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे उस वक़्त लोग हैरान रह गए जब अजीत कुमार अचानक अंजली कुमारी के साथ मंदिर में शादी रचाकर घर पहुंच गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं भी होने लगी। लोग इस बात से ज्यादा हैरान थे कि जिस लड़की से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। आने वाले 9 मई को अजीत की शादी होने वाली थी और अजीत ने उसी लड़की को शादी से एक माह पहले ही लेकर घर पहुंच गया।
नतीजतन परिवार वालों के अरमानों पर पानी फिर गया। अजीत और अंजली दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन अब ढोल, बाजा और बारात व शादी के सारे रश्म को कैंसिल करना पड़ा। अब अजीत और अंजली के इस कारनामे को पागलपन कहें या नादानी, एक माह का इंतजार दोनों को रास नहीं आई और भाग कर शादी रचा ली। यह शादी आप जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है लोक तरह की चर्चाएं भी करने लगे हैं। लोग अब तो विवाह फिल्म में जिस तरह गाने को फिल्माया गया है उसके तर्ज पर ही अजीत और अंजलि ने कारनामे को अंजाम दिया है..अजीत और अंजली ने 4 हफ्ते पहले ही शादी कर ली।
दरअसल अम्बा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी ख़ैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। नौ मई को दोनो की शादी होने वाली थी। तिलक की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस दौरान जब शादी तय हो गई तो अजीत और अंजली की फोन पर बातें भी होने लगी। बातों- बातों में दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ती चली गई। नतीजतन दूसरी बर्दाश्त नहीं हुई और अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया।
फिर दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि गुरुवार की देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अंजली को लेकर जाने की जिद्द करने लगे। लेकिन अंजली जाने के लिए तैयार नहीं हुई उंसके बाद शुक्रवार की शाम पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवार वालों के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। अब दोनों ही परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं सारे गिले शिकवे को भुला दिए हैं।