ब्रेकिंग न्यूज़

कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का गहना बरामद, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार राहुल गांधी का बिहार दौरा: 7 अप्रैल को बेगूसराय में कन्हैया के पदयात्रा में होंगे शामिल, पटना के कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत Bihar Ips News: निलंबित IPS आदित्य पर सरकार सख्त, 180 दिन बढ़ी सस्पेंशन अवधि Bihar Government subsidy : अब बुनकरों की बदलेगी किस्मत! बिहार सरकार ने दिया करोड़ों का तोहफा EVENTGIC MEDIA: पटना के होटल मौर्या में 'बिहार शिक्षा रत्न सम्मान समारोह' का आयोजन, मंत्री प्रेम कुमार ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी हुए शामिल Gaya News : गया जिले के लोगों को एक साथ मिली तीन बड़ी सौगातें, 205 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य Patna Crime News: बिहार में मुर्गे के बाद अब कटहल के लिए हत्या, शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, डिप्टी CM सह भाजपा के 'सम्राट' ने किया बड़ा ऐलान Bihar news: सीतामढ़ी में पारिवारिक विवाद बना आत्महत्या का कारण, पत्नी से अनबन के बाद युवक ने की खुदकुशी

BIHAR NEWS : साध्वी सरस्वती ने हरे रंग के पंडाल को बताया 'मजार', कहा- पूजा में होना चाहिए भगवा, लाल या पीला रंग, मंत्री ने कहा - डुप्लिकेट लोग कर रहे प्रवचन

BIHAR NEWS : साध्वी सरस्वती ने कहा कि किसी भी हिंदू धार्मिक आयोजन में भगवा, लाल और पीले रंग का महत्व होता है, लेकिन इस आयोजन में हर जगह हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। यह पंडाल नहीं मजार है।

Sadhvi Saraswati

05-Apr-2025 06:39 AM

By Sonty Sonam

BIHAR NEWS : बिहार के बांका में रामनवमी से पहले एक साध्वी ने विवादित बयान दिया है। इसके बाद न सिर्फ धार्मिक बल्कि राजनीतिक माहौल भी काफी गर्म नजर आ रहा है। यहां साध्वी ने चैत्री दुर्गा पूजा के दौरान ढाकामोड़ में बनाए गए हरे रंग के पंडाल को लेकर साध्वी सरस्वती ने कटाक्ष किया और उसे 'मजार' कह दिया। उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि यह आयोजन एक विशेष राजनीतिक दल का कार्यक्रम बन चुका है। 


रामकथा के दौरान साध्वी सरस्वती ने कहा कि किसी भी हिंदू धार्मिक आयोजन में भगवा, लाल और पीले रंग का महत्व होता है, लेकिन इस आयोजन में हर जगह हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने इसे हिंदू परंपरा के खिलाफ बताया और कहा कि यह आयोजन किसी धार्मिक अनुष्ठान से अधिक एक राजनीतिक मंच बन गया है।



इसके बाद अब इसको लेकर मंत्री संजय यादव ने पलटवार करते हुए साध्वी सरस्वती को ‘डुप्लिकेट’ बताया है। उन्होंने कहा कि साध्वी ने धर्म को धंधा बना लिया है। साध्वी सरस्वती के बयान प मंत्री संजय यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साध्वी को ‘डुप्लिकेट’ करार देते हुए कहा कि वह हिंदू धर्म का चोला पहनकर समाज को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले 17 वर्षों से वे स्वयं मां दुर्गा की भव्य पूजा-अर्चना कर रहे हैं, जबकि साध्वी को शायद नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा का भी ज्ञान नहीं होगा। 


साध्वी सरस्वती पर इन्होंने आरएसएस की एजेंट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे समाज में हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के बीच भेदभाव पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा कट्टर है और वे देश को तोड़ने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग पैसे लेकर प्रवचन देते हैं, वे भला हिंदू धर्म का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं?


 मंत्री संजय यादव ने साध्वी सरस्वती पर यह आरोप भी लगाया कि वे धर्म को धंधा बना चुकी हैं और भगवान तक को बेचने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी हिंदू धर्म का ठेका लेकर बांका आई हैं और उनके प्रवचन सिर्फ हिंदू समुदाय में भ्रम फैलाने के लिए हैं। साध्वी सरस्वती और मंत्री संजय यादव के बीच जुबानी जंग से बांका सहित बिहार और झारखंड के राजनीतिक और धार्मिक माहौल में उथल-पुथल मच गई है।