Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट
03-May-2025 02:20 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI CRIME: जमुई जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वर्षों से फरार चल रहे और कई गंभीर मामलों में वांछित कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव को बरहट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सल विरोधी अभियान को एक महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।
जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन आनंद ने शनिवार दोपहर अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों नक्सली लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड़ गांव में देखे गए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।
इस टीम में बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, STF चीता यूनिट के प्रभारी नेसार आलम, एसआई सावन कुमार सहित बरहट थाना के कई अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने रणनीतिक तरीके से करमटांड़ गांव में छापेमारी की और दोनों वांछित नक्सलियों को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हरि यादव और नरेश यादव के खिलाफ वर्ष 2009 में एक सरकारी स्कूल को विस्फोटकों से उड़ाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं। ये दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे और लगातार इलाके में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि इनके माध्यम से नक्सली नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। इस कार्रवाई के लिए एसपी मदन आनंद ने छापेमारी टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।