ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

क्या यही शराबबंदी है? जमुई में डाक पार्सल वैन से 19 लाख की शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

शराबबंदी के बावजूद जमुई में उत्पाद विभाग ने डाक पार्सल वैन से 1682 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। चालक और खलासी गिरफ्तार, झारखंड से समस्तीपुर के लिए हो रही थी तस्करी।

bihar

22-Jan-2026 07:48 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर हर दिन नए-नए हथकंडे शराब तस्करी के अपना रहे हैं। बिहार और झारखंड से सटे जमुई जिला में उत्पाद विभाग की टीम ने कई बार तेल के टैंकर और अब फिर डाक पार्सल में शराब तस्करी करते तस्कर को पहले भी पकड़ा था और आज भी पकड़ा है। 


ताजा मामला जमुई जिले से हैं जहां शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को लगातार दूसरी बड़ी सफलता मिली है। विभागीय सचिव और जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी चेकपोस्ट से ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी का डाक पार्सल लिखा एक वैन को पकड़ा गया जिसमें से 19 लाख रुपये मूल्य के विदेशी शराब बरामद किये गये। 


वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने कुल 4812 बोतल, यानी 1682.820 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में वाहन के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार चालक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बाली गांव निवासी श्रवण कुमार यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जबकि उपचालक की पहचान घोरघाटी गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र काजू कुमार के रूप में की गई है।


इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने गुरुवार दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई, जिसमें एएसआई महेंद्र कुमार सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।


उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन जांच के दौरान चालक ने वाहन में दवा ले जाने की बात कही और मेडिसिन से संबंधित ऑनलाइन ई-वे बिल भी प्रस्तुत किया, लेकिन संदेह के आधार पर जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो उसके अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।


प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब की यह खेप झारखंड से जमुई के रास्ते समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय इलाके ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जिले में शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी की जा रही है।