ब्रेकिंग न्यूज़

पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान: जमुई रेलवे स्टेशन पर पिछले 4 दिनों से लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा, कुंभकरण की नींद सो रहे जिम्मेदार

जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है।

BIHAR

13-Apr-2025 10:55 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर हमारी शान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। यहां पिछले 4 दिन से फटा हुआ तिरंगा लहरा रहा है। लेकिन इस ओर रेलवे के किसी भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ। जमुई स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट तक किसी ने झंडे की देखरेख का जिम्मा नहीं लिया। जिसके कारण फटा हुआ तिरंगा स्टेशन परिसर में लहरा रहा है। 


जमुई स्टेशन परिसर पर 100 फीट की ऊंचाई पर लहरा रहा 30 फिट का तिरंगा झंडा पिछले दिनों आई तेज आंधी बारिश के दौरान फट गया। अब तक इस ओर रेलवे प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। जबकि तिंरगा के फट जाने पर उसे सम्‍मानपूर्वक उतार देना चाहिए और उस जगह पर नया तिरंगा झंडा लगा देना चाहिए। तिरंगा बीते गुरुवार को आई तेज बारिश और आंधी में फट गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले चार दिन से रेलवे के किसी भी अधिकारी की इस फटे तिरंगे की ओर नजर नहीं गई।


यह लापरवाही दर्शाता है कि रेल प्रशासन कितना सतर्क है। जबकि स्टेशन पर जीआरपी थाना और आरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन उन सबों के आंखों में शायद काली पट्टी बंधी हो। जो अब तक तिरंगा झंडा के फट जाने की सूचना संबंधित विभाग को नहीं दिया। बता दें कि रेलवे स्टेशन की शान बढ़ाने के लिए साल 2019 में झंडा लगाया गया था। जो दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। विशालकाय तिरंगे को लहराता देख लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।


जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोग इस फटे हुए तिरंगे को देखकर बेहद दुखी हैं। स्थानीय लोग प्रमुख रुबेन कुमार सिंह,मुखिया अनिता देवी,पुर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नुनु सिंह,अर्चना सिंह,अशोक राव,सुबोध सिंह,हेमंत सिंह,सुकेश सिंह राठौर,समाजसेवी ललन सिंह,नेपाली सिंह,बबन गुप्ता,ललन गुप्ता,बब्लू सिंह,चंदन गुप्ता,रामदेव राव,अमित सिंह,नवल पासवान,देवेंद्र सिंह,सुनील सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रेल प्रशासन से जल्द फटे झंडे की जगह नया झंडा लगवाने की मांग की। इस मामले को लेकर जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने कहा गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से तिरंगा झंडा फट गया है। संबंधित विभाग को सूचना दी गई है। जल्द ही नया झंडा लगाया जाएगा।


जमुई से धीरज कुमार सिंह