ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान: जमुई रेलवे स्टेशन पर पिछले 4 दिनों से लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा, कुंभकरण की नींद सो रहे जिम्मेदार

जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है।

BIHAR

13-Apr-2025 10:55 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर हमारी शान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। यहां पिछले 4 दिन से फटा हुआ तिरंगा लहरा रहा है। लेकिन इस ओर रेलवे के किसी भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ। जमुई स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट तक किसी ने झंडे की देखरेख का जिम्मा नहीं लिया। जिसके कारण फटा हुआ तिरंगा स्टेशन परिसर में लहरा रहा है। 


जमुई स्टेशन परिसर पर 100 फीट की ऊंचाई पर लहरा रहा 30 फिट का तिरंगा झंडा पिछले दिनों आई तेज आंधी बारिश के दौरान फट गया। अब तक इस ओर रेलवे प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। जबकि तिंरगा के फट जाने पर उसे सम्‍मानपूर्वक उतार देना चाहिए और उस जगह पर नया तिरंगा झंडा लगा देना चाहिए। तिरंगा बीते गुरुवार को आई तेज बारिश और आंधी में फट गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले चार दिन से रेलवे के किसी भी अधिकारी की इस फटे तिरंगे की ओर नजर नहीं गई।


यह लापरवाही दर्शाता है कि रेल प्रशासन कितना सतर्क है। जबकि स्टेशन पर जीआरपी थाना और आरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन उन सबों के आंखों में शायद काली पट्टी बंधी हो। जो अब तक तिरंगा झंडा के फट जाने की सूचना संबंधित विभाग को नहीं दिया। बता दें कि रेलवे स्टेशन की शान बढ़ाने के लिए साल 2019 में झंडा लगाया गया था। जो दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। विशालकाय तिरंगे को लहराता देख लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।


जमुई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज इसलिए लगाया गया कि लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। पिछले 4 दिन से तिरंगे का अपमान हो रहा है। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोग इस फटे हुए तिरंगे को देखकर बेहद दुखी हैं। स्थानीय लोग प्रमुख रुबेन कुमार सिंह,मुखिया अनिता देवी,पुर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नुनु सिंह,अर्चना सिंह,अशोक राव,सुबोध सिंह,हेमंत सिंह,सुकेश सिंह राठौर,समाजसेवी ललन सिंह,नेपाली सिंह,बबन गुप्ता,ललन गुप्ता,बब्लू सिंह,चंदन गुप्ता,रामदेव राव,अमित सिंह,नवल पासवान,देवेंद्र सिंह,सुनील सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रेल प्रशासन से जल्द फटे झंडे की जगह नया झंडा लगवाने की मांग की। इस मामले को लेकर जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने कहा गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश से तिरंगा झंडा फट गया है। संबंधित विभाग को सूचना दी गई है। जल्द ही नया झंडा लगाया जाएगा।


जमुई से धीरज कुमार सिंह