Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान
16-Mar-2025 08:48 AM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar News : शराबबंदी का दावा करने वाले बिहार में होली की रात एक बार फिर शराबियों ने कहर बरपाया। जमुई के सदर अस्पताल में शनिवार मध्यरात्रि 12:15 बजे शराब के नशे में चूर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इन शराबियों ने काउंटर का शीशा तोड़ा, सामानों को नुकसान पहुंचाया और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनीष कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, मरीज और कर्मचारी दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस झगड़े में घायल प्रदीप पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉ. मनीष ने उसे पटना रेफर किया और 102 एंबुलेंस को सूचित किया। लेकिन नशे में धुत युवकों ने दावा किया कि उन्होंने खुद 102 पर फोन किया था, जो सच नहीं था। एंबुलेंस आने के बाद भी ये लोग शांत नहीं हुए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ख़बरों के मुताबिक शराबियों ने न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि डॉक्टर और कर्मियों पर गालियां भी जमकर बरसाईं। डॉ. मनीष ने बताया, "मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बेवजह हंगामा किया।" इस दौरान मरीजों के बीच डर का माहौल बन गया। काफी देर तक अस्पताल में तनाव छाया रहा।
जिसके बाद डॉ. मनीष ने तुरंत डायल 112 और टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, सारे शराबी युवक भाग चुके थे। सभी हरला गांव के रहने वाले हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है। अस्पताल प्रबंधन ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डॉ. मनीष कुमार के अनुसार, "ये लोग नशे में थे और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और हमारे साथ बदतमीजी की गई। मैंने सिविल सर्जन को भी शिकायत की है। सभी आरोपियों की पहचान हो गई है।"