ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

Bihar News: एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया सर्वे, 24 घंटे विमानों की हो सकती है लैंडिंग!

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी.

Bihar News

12-Apr-2025 01:24 PM

By First Bihar

Bihar News: उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने शुक्रवार यानि 11 अप्रैल को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया है। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नदीम नजीम समेत अन्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली। 


एयरपोर्ट के सूत्रों का कहना है कि आज शनिवार यानि 12 अप्रैल को भी हवाई अड्डे का जायजा लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सब ठीक रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट पर भी 24 घंटे विमान लैंड कर सकते है। सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। वह टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी।


वहीं, एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्री से वे मिले थे। इसके बाद टीम को यहां सर्वे के लिए भेजा गया है। नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से रात के समय भी विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। अभी सिर्फ दिन के उजाले में ही दरभंगा से विमानों का संचालन होता है। दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।


दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।मुंबई और दरभंगा के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट शुक्रवार को दूसरे दिन भी रद्द रही है। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। खासकर उन यात्रियों को दिक्कत हुई, जिन्हें दरभंगा से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाना था और वहां से खाड़ी देश की फ्लाइट पकड़ना उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। 


बता दें कि 2023-24 में दरभंगा एयरपोर्ट बिहार में मुनाफा कमाने वाला एकमात्र हवाई अड्डा था। पटना और गया एयरपोर्ट घाटे में थे। दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने करीब दर्जनभर जिलों से यात्री यहां पहुंचते हैं। सुविधाओं की घोर कमी के बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। बावजूद इसके विमानों के अनियमित परिचालन के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब विमानों की सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने देने के लिए जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट को 24 घंटे चालू करने का प्रयास है।