ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि, “बिहार सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देती है। निवेशकों और उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वे राज्य में पूंजी निवेश कर सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें।

bihar

06-May-2025 08:35 PM

By First Bihar

BUXAR: बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मंगलवार को बक्सर पहुंचे जहां जिले के नवानगर में स्थित भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड के एथनॉल प्लांट का दौरा किया। इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी अजय सिंह ने मंत्री का भव्य स्वागत किया और उन्हें संयंत्र की कार्यप्रणाली तथा भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।


भविष्य की परियोजनाओं पर हुई चर्चा

बक्सर दौरे के दौरान मंत्री मिश्रा ने प्लांट का निरीक्षण कर उत्पादन प्रक्रिया का जायज़ा लिया। इसके बाद आयोजित बैठक में कंपनी द्वारा आगामी औद्योगिक विस्तार परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें विशेष रूप से उसना राइस मिल की स्थापना, राइस ब्रान सॉल्वेंट प्लांट का निर्माण, रिफाइनरी इकाई की शुरुआत, एथनॉल उत्पादन क्षमता में वृद्धि, फ्लोर मिल की स्थापना की योजना योजनाओं पर चर्चा हुई। उद्योग मंत्री ने सभी प्रस्तावित परियोजनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि, “बिहार सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देती है। निवेशकों और उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वे राज्य में पूंजी निवेश कर सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी स्तर पर प्रशासनिक या तकनीकी बाधा उत्पन्न होती है, तो सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान सुनिश्चित करेगी।


स्थानीय उद्योग को मिलेगा बल

इस दौरे को लेकर उद्योग जगत और स्थानीय व्यवसाय समुदाय में उत्साह देखा गया। लोगों का मानना है कि इस प्रकार की विज़िट्स और सहयोगात्मक रुख से जिले में रोजगार, निवेश और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। कंपनी के सीएमडी अजय सिंह ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से वे आने वाले समय में और अधिक औद्योगिक अवसर विकसित करेंगे जिससे बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके। मंत्री नीतीश मिश्रा ने भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।