ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

बक्सर के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय सस्पेंड, खरगे की सभा में कम भीड़ आने पर कार्रवाई

यह निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में समुचित तैयारी न होने और भीड़ कम जुटने के कारण लिया गया है। माना जा रहा है कि सभा के कमजोर समन्वय और संगठनात्मक ढिलाई ने पार्टी की छवि पर असर डाला, जिस वजह से यह सख्त कदम उठाया गया।

BIHAR

21-Apr-2025 04:39 PM

BUXAR: बिहार कांग्रेस ने बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के कार्यालय सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने इसे लेकर लेटर जारी किया है। निलंबन का कारणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि बीते 20 अप्रैल 2025 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर के दलसागर खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने आए हुए थे। 


इस दौरान सभा की तैयारियों में घोर कमी और आपस में समन्वय का अभाव पाया गया था। जिला कांग्रेस कमिटी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन ठीक से नहीं किया था। इस कारण उन्हें अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय आदेश की हार्ड कॉपी डॉ. मनोज कुमार पांडेय को भेजी गयी है। वही इसकी प्रतिलिपि पत्रांत संख्या 37 पार्टी के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरुरू, राजेश कुमार, शकील अहमद खान,मदन मोहन झा को भी भेज दी गयी है।


 बताया जाता है कि मनोज कुमार पांडेय पर यह कार्रवाई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में लापरवाही के चलते की गई है। रैली का कोऑर्डिनेशन ठीक से नहीं करने और भीड़ नहीं जुटाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है। क्योंकि विपक्ष ने खड़गे की सभा में कम भीड़ होने को लेकर कटाक्ष किया था। जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि मनोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं के बीच सही तालमेल नहीं बिठाया था। जिसके कारण खरगे की सभा में उम्मीद से भी कम भीड़ उमड़ी थी। 


कम भीड़ को देखकर मंच पर बैठे लोग भी हैरान थे। सत्ता पक्ष को विपक्ष को घेरने का एक मौका मिल गया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सत्ता पक्ष ने कहा कि कांग्रेस लोगों का समर्थन खोती जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार 20 अप्रैल को बक्सर के दलसागर खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस सभा में कम लोगों के आने से पार्टी के अंदर असंतोष देखने को मिल रहा था। इसी के कारण पार्टी ने पांडेय जी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।