ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग में बड़ा खुलासा, एक ही प्रमाण पत्र पर 11 शिक्षक नियुक्त; तीन BEO की भूमिका संदिग्ध

Bihar Teacher News: बिहार के बक्सर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है, जिसमें 3 BEO की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

Bihar Teacher News

08-May-2025 05:56 PM

By First Bihar

Bihar Teacher News: बिहार के बक्सर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। समीक्षात्मक बैठक के दौरान जब चौसा, ब्रह्मपुर और सिमरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) से फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति और लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर स्पष्टीकरण मांगा गया, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों BEO का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। यह बैठक सोमवार को हुई। 


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को लंबित नियोजन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर की गई है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और अब तक मिले वेतन की वसूली भी की जाए। इससे पहले जिला शिक्षा विभाग की एक आंतरिक जांच में यह सामने आया था कि दर्जनों शिक्षक बिना वैध प्रमाणपत्रों के वर्षों से नौकरी कर रहे हैं।


जिला शिक्षा पदाधिकारी को टोला सेवकों तथा तालीमी मरकज की गतिविधियों की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूल वाहनों को लेकर भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी वाहनों की पहचान कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले में दर्जनों स्कूल बसें बिना वैध परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र के बच्चों की ढुलाई कर रही थीं।


बैठक में एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई जानकारी असंतोषजनक पाए जाने पर उनसे भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मॉडल स्कूल परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को एमपी हाई स्कूल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें विद्यालय को विभागीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है।


जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना अब समय की मांग है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार पाया गया, तो प्रशासन कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। बक्सर में लगातार शिक्षा से जुड़े मामलों में घोटाले सामने आते रहे हैं, जिससे विभाग की साख पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन आदेशों के बाद क्या वाकई ज़मीनी स्तर पर सुधार देखने को मिलता है या ये भी सिर्फ़ कागज़ी कार्रवाई तक सीमित रह जाते हैं।