केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
08-May-2025 02:15 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार में नेता-अधिकारियों में शह-मात का खेल चल रहा है. एक जिले के जिला परिषद अध्यक्षा ने पहले उप विकास आयुक्त के खिलाफ शिकायत की, फिर पत्र देकर कहा,अब कोई शिकायत नहीं है. सरकार के पास जांच रिपोर्ट पहुंचती, इसके पहले ही जिला परिषद अध्यक्षा ने ''अब कोई शिकायत नहीं है'', का पत्र भेज दिया. जिप अध्यक्षा की चिट्ठी के बाद आरोप संपुष्ट नहीं होने की जांच रिपोर्ट भी आ गई. इस आधार पर जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी के खिलाफ आरोप संबंधी फाइल संचिकास्त कर दी गई।
जिला परिषद अध्यक्षा ने शपथ पत्र देकर कहा था- आरोप सही
सामान्य प्रशासन विभाग ने बक्सर के उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल के खिलाफ फाइल को संचिकास्त कर दिया है. विभाग ने 5 मई को यह आदेश जारी किया है. बक्सर के उप विकास आयुक्त के खिलाफ बक्सर जिला परिषद की अध्यक्षा सरोज देवी ने मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग से शिकायत की थी. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिवादी जिला परिषद अध्यक्षा सरोज देवी से शपथ पत्र और मुख्य सचिव को भेजे गए शिकायत पत्र की मांग की गई । बक्सर जिला परिषद अध्यक्षा सरोज देवी ने शपथ पत्र भी दिया,जिसमें आरोप को सही बताया गया.
सरकार तक रिपोर्ट जाने से पहले ही शिकायतकर्ता पलट गईं और चिट्ठी लिख दी
इस आलोक में 10 मार्च 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी बक्सर से जिला परिषद अध्यक्षा की शिकायत पर जांच करने को कहा. डीएम ने अपर समाहर्ता से जांच कराई. जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट 29 मार्च 2025 को तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दिया. इसके बाद बक्सर के जिलाधिकारी ने उक्त जांच रिपोर्ट को 12 अप्रैल 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराया. जिसमें आरोप संपुष्ट नहीं होने का जिक्र किया गया.
जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा- अब कोई शिकायत नहीं
सरकार को जांच रिपोर्ट मिलने से पहले ही 9 अप्रैल 2025 को जिला परिषद अध्यक्षा सरोज देवी का पत्र विभाग को मिला. जिसमें कहा गया था कि सही तथ्यों की जानकारी होने के बाद डॉ. महेन्द्र पाल उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपलाक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर के खिलाफ अब कोई शिकायत नहीं है. यानि जिला परिषद अध्यक्षा अपने आरोप से पीछे हट गईं और पत्र देकर सामान्य प्रशासन विभाग से कहा कि अब कोई शिकायत नहीं है. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोप संबंधी फाइल को संचिकास्त करने का निर्णय लिया है.