ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद

Buxar Accident: कार की टक्कर में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत, 22 दिन बाद देने वाले थे मैट्रिक की परीक्षा

बक्सर में रफ्तार का कहर जारी है। गणतंत्र दिवस के दिन एक बेलगाम कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। 22 दिन बाद दोनों मैट्रिक की परीक्षा देने वाले थे लेकिन 26 जनवरी को हादसे के शिकार हो गये।

ACCIDENT

26-Jan-2025 07:42 PM

By First Bihar

Buxar Road Accident: गणतंत्र दिवस के दिन सड़क हादसे में दसवीं के दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद करीब 4 घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। वही कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार दोनों युवक इकिल गांव की तरफ से अड़सर गांव की तरफ जा रहे थे। तभी करीब डेढ़ बजे एनएच-319 पर बेलगाम कार ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गणतंत्र दिवस के दिन हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में  दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद तेज रफ्तार कार सवार भागने लगा जिसे लोगों ने पीछा परमडीह पुल के पास पकड़ा। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन घटना से गुस्साएं लोगों ने एनएच-319 को 4 घंटे तक जाम कर दिया। जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। लोग कार सवार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिर से यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। 


दोनों मृतक की पहचान इकिल गांव निवासी आदित्य चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक और भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी चंद्रेश्वर नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार के रूप में हुई है। दोनों 22 दिन बाद मैट्रिक की परीक्षा देने वाले थे। मृतक प्रियांश के पिता सोनवर्षा के द एमेटी स्कूल के टीचर हैं। वो परिवार के साथ सोनवर्षा में ही रहते हैं। इस घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।