ब्रेकिंग न्यूज़

Kharmas 2025: शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, आज से शुरू हुआ खरमास; जानें इस मास में किए जा सकते हैं कौन-से कार्य? Bihar News: बिहार के इन शहरों में हाइजेनिक मीट विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी, सरकार देगी इतने ₹लाख की मदद madhepura news : युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार में मातम का माहौल; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: ढोंगी बाबा ने वास्तुदोष का झांसा देकर चुराया लाखों का सोना, जांच में जुटी पुलिस Madhepura crime news : पुलिस आईडी और वर्दी पहन वाहन चालकों से पैसे वसूलने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार; इस तरह सच आया सामने Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई, मद्य निषेध विभाग की मदद से होगी निगरानी Bihar Medical College : बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, सम्राट चौधरी ने 3 साल में पूरा करने की समय सीमा बताई Bihar News: दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बेली रोड कनेक्शन, नए वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक घटेगा दबाव Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नौकरी, रोजगार और कौशल विकास पर बड़े फैसले होने की संभावना Cancelled Trains: रेलवे ने रद्द की इन रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनें, सफर प्लान करने से पहले यहाँ देखें लिस्ट

KK Pathak: फिर एक्शन में आए के के पाठक, इतने बकायेदारों के खिलाफ जारी हुआ वारंट

KK Pathak: बिहार के भोजपुर जिले में वर्षों से बकाया रखे डिफॉल्टर्स पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 17 लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी कर दिया है.

KK Pathak

17-Apr-2025 07:20 PM

By First Bihar

KK Pathak: भोजपुर जिले में वर्षों से लंबित बकाया राशि को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) की सख्ती के बाद जिले में बकायेदारों और नीलामवाद मामलों पर त्वरित कार्रवाई शुरू हो गई है। केके पाठक ने जिले के सभी नीलामवाद पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी पुराने मामलों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निष्पादन करें। इसके बाद भोजपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। पुराने फाइलों की छानबीन हो रही है और जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


17 बकायेदारों पर बॉडी वारंट जारी

प्रशासन की इस मुहिम के तहत अब तक जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नीलामवाद पदाधिकारी से जुड़े 17 मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉडी वारंट जारी कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक को आदेश भेजते हुए संबंधित थाना प्रभारी को इन बकायेदारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इन बकायेदारों में सबसे अधिक मामले बिहिया थाना क्षेत्र के हैं, जहाँ 10 व्यक्तियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। अन्य क्षेत्र जैसे आरा नगर, कोईलवर, नवादा, उदवंतनगर और सिकरहट्टा से भी संबंधित लोग शामिल हैं। ये सभी बकाया वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक का है और अधिकांश मामलों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़ा कर्ज शामिल है।


बकायेदारों की सूची

नीलामवाद पदाधिकारी द्वारा जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है बिहिया थाना क्षेत्र के संजय कुमार ओझा (कटेया),रंजीत कुमार ओझा, कमल ओझा, सूर्य कुमार यादव, मनोज कुमार ओझा, शिवकुमार ओझा, विश्वनाथ सिंह (कमरियांव) और ओंकार नाथ पांडे (बनाही) शामिल है। इसके अलावा अन्य क्षेत्र में सुनील कुमार सिंह (मां विंध्यवासिनी राइस मिल, मानियआरा), शशि सिंह (मानियआरा), मुंद्रिका प्रसाद (मीरगंज, आरा नगर), सुरेंद्र प्रसाद यादव (मोती टोला, वार्ड 28), रंजीत कुमार (गौतम बुद्ध नगर, नवादा), कुमार गौरव (मोखलिसा, कोईलवर), रविंद्र कुमार सिंह (श्रीपालपुर, कोईलवर), मुकेश कुमार राय (बागर, सिकरहट्टा), टुनटुन सिंह (मसाढ़, गजराजगंज, उदवंतनगर) और डीएम तनय सुल्तानिया की पहल में शामिल है। 


वहीं, भोजपुर जिले में लंबित पड़े 15 हजार से अधिक मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने विशेष रणनीति अपनाई है। उन्होंने 41 नीलामवाद पदाधिकारी नियुक्त किए हैं और उन्हें अलग-अलग बैंकों तथा विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि कार्रवाई तेजी से हो सके। इस पहल के बाद से मामलों के निपटारे में तेज़ी आई है। जिले में यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।


आगे क्या?

प्रशासन का कहना है कि यह प्रक्रिया यहीं नहीं रुकेगी। अब सभी विभागों और बैंकों से जुड़े बकायेदारों की सूची बनाई जा रही है और हर हफ्ते समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले में एक नोडल सेल भी बनाया जा रहा है, जो इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा।