Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय
22-Apr-2025 09:13 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में एक और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का निर्माण होने जा रहा है, जो राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से के बीच सुलभ सम्पर्कता को बढ़ावा देगा। यह प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग बगहा से भोजपुर तक बनेगा और इसका नाम ‘नारायणी-गंगा कॉरिडोर’ रखा गया है। यह सड़क 225 किलोमीटर लंबी होगी, और इसके निर्माण में कुल 15,450 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पथ निर्माण विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। विभाग ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह इसकी फिजिबिलिटी (संभाव्यता) रिपोर्ट तैयार करे, ताकि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
वहीं, सड़क को एक ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। बगहा (एनएच-727ए) से लेकर भोजपुर जिले के पातर तक प्रस्तावित यह कॉरिडोर सीधे छह जिलों को लाभ पहुंचाएगा, जिनमें भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और उत्तर बिहार के अन्य इलाके शामिल हैं।
इस परियोजना में गंडक नदी पर एक नया पुल भी निर्माणाधीन है, जो यात्रा को और भी सुलभ बनाएगा। पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा, जिससे बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए यूपी और आगे के क्षेत्रों के लिए यात्रा का समय और दूरी कम हो जाएगी। इस सड़क के निर्माण से इन जिलों में सड़क नेटवर्क का विस्तार भी होगा, जिससे स्थानीय परिवहन की स्थिति में सुधार होगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि इस परियोजना की लागत को लेकर जानकारी दी गई है कि कुल 15,450 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 3,950 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर और 11,500 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर खर्च होंगे। इस कॉरिडोर से न केवल यात्रा की सुविधा होगी, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे, जिससे इन जिलों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इस सड़क के बन जाने से बिहार के विभिन्न हिस्सों में न केवल बेहतर सड़क सम्पर्कता मिलेगी, बल्कि राज्य की विकास दर में भी वृद्धि हो सकती है, जिससे बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत परिवहन नेटवर्क का लाभ मिल सकेगा।