Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय
10-Mar-2025 03:19 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट भोजपुर के आरा में हुई है। जहां हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शॉप में घुसकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
कैसे हुआ लूटकांड?
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी। शो रूम के नियमों के अनुसार, एक बार में चार से अधिक ग्राहक प्रवेश नहीं कर सकते। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने योजना बनाई। पहले दो अपराधी अंदर दाखिल हुए, फिर जब छठा अपराधी भी भीतर आया, तो उसने पिस्टल तानकर मैनेजर को काबू में कर लिया।
आधा घंटे तक चला आतंक, कर्मियों को बनाया बंधक
अपराधियों ने पूरे आधे घंटे तक उत्पात मचाया। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया गया और शटर को अंदर से बंद कर दिया गया, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक भी छीन ली और उसके साथ मारपीट की।
25-30 बार कॉल करने पर भी पुलिस ने नदीं दिया रिस्पांस
शो रूम की सेल्स गर्ल सिमरन के अनुसार, घटना के दौरान उन्होंने डायल 112 पर कई बार कॉल किया, लेकिन पुलिस आधे घंटे तक नहीं पहुंची। उन्होंने बताया, "हमने 25 से 30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अगर पुलिस सही समय पर पहुंच जाती, तो अपराधी मौके पर ही पकड़े जाते।"
पुलिस की कार्रवाई, एसआईटी गठित
बता दें कि जहां तनिष्क शो रूम है वह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका आता है. इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया. इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी है. अपराधी गार्ड का बंदूक छीनकर फरार हो गए हैं घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। भोजपुर के एसपी राज के अनुसार, एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है, और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।