ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

बालोपासना दिवस पर कोइलवर, बिहार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बिहार सहित कई राज्यों के युवाओं ने भाग लिया। जानिए विजेताओं के नाम और आयोजन की खास बातें।

BIHAR

16-Apr-2025 09:25 PM

By First Bihar

BHOJPUR: बालोपासना दिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कोइलवर इकाई ने एक भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं और बच्चों के बीच उत्साह का नया संचार किया।


खेलों के माध्यम से संस्कार और उत्साह का संगम

कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा ने की, जिन्होंने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक अहम हिस्सा बताया। दौड़ प्रतियोगिता में न केवल बिहार के विभिन्न जिलों से, बल्कि अन्य राज्यों से भी धावकों ने भाग लेकर आयोजन को अंतरराज्यीय स्वरूप प्रदान किया।


दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत कुल्हड़िया के मुखिया विनय प्रताप सिंह और समाजसेवी अजय सिंह ने पारंपरिक नारियल फोड़कर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गाजीपुर के मिथेलेश कुमार, द्वितीय स्थान पर आश्विन कुमार, और तृतीय स्थान पर पवन कुमार रहे। विजेताओं को सम्मानित करते हुए अजय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2100, द्वितीय को ₹1100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 नकद पुरस्कार प्रदान किया।


कबड्डी में कुल्हड़िया ने मारी बाजी

कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन राम दिनेश यादव और धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। खेल का रोमांच तब चरम पर पहुंच गया जब कुल्हड़िया की टीम ने बेहद कड़े मुकाबले में आरा की टीम को मात्र एक अंक से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दर्शकों ने दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खूब सराहना की।


मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी अजय सिंह, मुखिया विनय प्रताप सिंह, धीरज पांडेय, राम दिनेश यादव, अभय सिंह, यशवंत नारायण, उपेंद्र तिवारी, शालिनी सिंह और प्रिंस बजरंगी शामिल रहे। इन सभी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।


कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में सुमित कुमार, संतोष सिंह, विकास कुमार, रोशन पांडे, वीर सिंह, विनीत कुमार, मनीष सिंह, संदीप कुमार, राजू ठाकुर, मनोज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहभागिता उल्लेखनीय रही। उनकी सतत मेहनत और समर्पण ने कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बना दिया।