Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
16-Apr-2025 09:25 PM
By First Bihar
BHOJPUR: बालोपासना दिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कोइलवर इकाई ने एक भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं और बच्चों के बीच उत्साह का नया संचार किया।
खेलों के माध्यम से संस्कार और उत्साह का संगम
कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा ने की, जिन्होंने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक अहम हिस्सा बताया। दौड़ प्रतियोगिता में न केवल बिहार के विभिन्न जिलों से, बल्कि अन्य राज्यों से भी धावकों ने भाग लेकर आयोजन को अंतरराज्यीय स्वरूप प्रदान किया।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत कुल्हड़िया के मुखिया विनय प्रताप सिंह और समाजसेवी अजय सिंह ने पारंपरिक नारियल फोड़कर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गाजीपुर के मिथेलेश कुमार, द्वितीय स्थान पर आश्विन कुमार, और तृतीय स्थान पर पवन कुमार रहे। विजेताओं को सम्मानित करते हुए अजय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2100, द्वितीय को ₹1100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 नकद पुरस्कार प्रदान किया।
कबड्डी में कुल्हड़िया ने मारी बाजी
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन राम दिनेश यादव और धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। खेल का रोमांच तब चरम पर पहुंच गया जब कुल्हड़िया की टीम ने बेहद कड़े मुकाबले में आरा की टीम को मात्र एक अंक से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दर्शकों ने दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खूब सराहना की।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी अजय सिंह, मुखिया विनय प्रताप सिंह, धीरज पांडेय, राम दिनेश यादव, अभय सिंह, यशवंत नारायण, उपेंद्र तिवारी, शालिनी सिंह और प्रिंस बजरंगी शामिल रहे। इन सभी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सुमित कुमार, संतोष सिंह, विकास कुमार, रोशन पांडे, वीर सिंह, विनीत कुमार, मनीष सिंह, संदीप कुमार, राजू ठाकुर, मनोज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहभागिता उल्लेखनीय रही। उनकी सतत मेहनत और समर्पण ने कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बना दिया।