ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पथराव, क्षति पहुँचने के बाद RPF ने लिया यह बड़ा एक्शन

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर रामपुरहाट-दुमका और भागलपुर-टेकानी के बीच पथराव। ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त, आरपीएफ अब अज्ञात लोगों के खिलाफ करने जा रही है यह बड़ी कार्रवाई

Vande Bharat

15-Apr-2025 08:02 AM

By First Bihar

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें ट्रेन के शीशे टूट गए। ये घटनाएं रामपुरहाट-दुमका और भागलपुर-टेकानी के बीच हुईं। रेलवे सुरक्षा बल ने इन मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


हावड़ा से भागलपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके। इस हमले में ट्रेन का एक शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, और इसकी जांच के लिए टीम सक्रिय हो गई है। ऐसे मामलों में दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी का सहारा लिया जा रहा है।


वहीं, दूसरी घटना भागलपुर और टेकानी के बीच हुई। सोमवार दोपहर करीब 3:15 बजे हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर चलाए। इससे ट्रेन का शीशा आंशिक रूप से टूट गया। इस मामले में भागलपुर आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 


हालांकि इन घटनाओं में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची, लेकिन बार-बार हो रही पथराव की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक है। इसकी खासियतें, जैसे आरामदायक सीटें और तेज गति, यात्रियों के बीच इसे लोकप्रिय बनाती हैं। लेकिन ऐसी घटनाएं रेलवे की छवि और यात्रियों के भरोसे को ठेस पहुंचा सकती हैं।


बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। जांच के साथ-साथ रेलवे आसपास के इलाकों में जागरूकता अभियान भी चला रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पत्थर फेंकना रेलवे अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है। पहले भी बिहार और अन्य राज्यों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई बार नाबालिग बच्चे तक शामिल पाए जा चुके हैं।