ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: बिहार में दो डॉक्टरों की लड़ाई में मरीज की जान के साथ खिलवाड़, तीसरी बार टला महिला का ऑपरेशन; सांसद की चिट्ठी भी हुई बेअसर

Bihar News

10-Apr-2025 02:55 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के भागलपुर चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों की लड़ाई में मरीज पिस रहे हैं। हैं। दरअसल, भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो डॉक्टरों की लड़ाई में मरीज का ऑपरेशन तीन बार टला है। हड्डी रोग विशेषज्ञ और बेहोशी के डॉक्टर के बीच विवाद हो गया, और बात इतना बढ़ गया कि सांसद अजय मंडल का पत्र भी बेअसर हो गया है। धरती के भगवान का यह व्यवहार इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


बता दें कि सांसद अजय मंडल ने मेडिकल सुपरिन्टेंडें को पत्र लिख कर महिला मरीज का ऑपरेशन कराने का निर्देश दिया था। जिले के मायागंज अस्पताल में एनेस्थेटिक और हड्डी के डॉक्टरों के बीच तालमेल नहीं है। वहीं, एनेस्थेटिक जहां जनरल एनेस्थीसिया वाली सर्जरी में एनेस्थीसिया देने से इनकार करते हुए आरोप लगाया है कि हड्डी के डॉक्टर ने उन्हें अपशब्द कहा है तो हड्डी डॉक्टर का कहना है कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर के सहयोग न करने से मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। 


वहीं,  दोनों चिकित्सकों के मनभेद के बीच महिला मरीज के स्पाइन का ऑपरेशन बुधवार को तीसरी बार टल गया। इस मामले में भागलपुर के सांसद ने दो दिन पहले ही अधीक्षक को पत्र लिखकर महिला का ऑपरेशन कराने का आग्रह किया था। बावजूद एनेस्थेटिक नहीं आये और तीसरी बार ऑपरेशन टल गया है। एनेस्थीसिया विभाग के एनेस्थेटिक डॉ. जीतेंद्र प्रसाद सिंह ने बीते दिन मंगलवार 8 अप्रैल को अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा को पत्र लिखा। इस पत्र के जरिए उन्होंने अधीक्षक को बताया कि दो अप्रैल को डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती प्रमिला देवी व 11 अन्य मरीजों का मेगा ऑपरेशन किया जाना था। 



महिला मरीज प्रमिला देवी को स्पाइन सर्जरी के लिए बीते दो महीनों से अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत होना था। ऑपरेशन की तारीख तय होने के बावजूद, हर बार मरीज को ऑपरेशन थिएटर से यह कहकर लौटा दिया जाता है कि बेहोशी देने वाला डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि एनेस्थेटिक डॉक्टर डॉ. जीतेंद्र प्रसाद सिंह और ऑर्थोपेडिक डॉक्टर डॉ. कन्हैया लाल के बीच आपसी विवाद के कारण यह स्थिति बनी है। डॉ. सिंह का कहना है कि उन्हें अपशब्द कहे गए, वहीं डॉ. कन्हैया लाल का आरोप है कि डॉ. सिंह जनरल एनेस्थीसिया देने से जानबूझकर इनकार कर रहे हैं।


इस आपसी खींचतान का खामियाजा अब मरीज भुगत रही है, जिसे तीन बार ऑपरेशन थिएटर तक ले जाकर फिर से वार्ड में लौटा दिया गया। यह घटना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और डॉक्टरों की संवेदनहीनता को उजागर करती है, जिससे इलाके में आक्रोश और चर्चा का माहौल है। 


वहीं, महिला के परिजनों ने बताया कि प्रमिला देवी के स्पाइन का ऑपरेशन होना है और इनका ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत होना है। तीन बार से प्रमिला देवी को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जा रहा है और ये कहकर फिर से वार्ड में भेज दिया जा रहा है कि बेहोशी का डॉक्टर नहीं है। सांसद अजय कुमार मंडल ने पत्र भी लिखा, बावजूद ऑपरेशन टाल दिया गया है।