ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगा वाहन पलटा, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Bihar News: भागलपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां मिक्सिंग वाहन पलटने से चालक की मौत हो गई.

Bihar News

22-Apr-2025 11:40 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मिक्सिंग वाहन के पलटने से चालक की मौत हो गई। सुचना के अनुसार, मृतक चालक शैलेंद्र यादव छपरा जिले के रहने वाले थे।


सूत्रों के अनुसार, हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ जब शैलेंद्र यादव स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिक्सिंग वाहन लेकर निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे। पुल घाट के पास संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पलट गया और शैलेंद्र उसके नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निर्माण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, जिससे इस तरह का हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि वहां अंधेरा था और सड़क की हालत भी खराब थी। इसके चलते वाहन पलटने की संभावना और बढ़ गई थी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को वहां से निकालकर भागलपुर मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शैलेंद्र को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई थीं।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बरारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी लेटलतीफी और निर्माण स्थल पर मानकों की अनदेखी को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं। 


स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने मांग की है कि प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। मृतक शैलेंद्र यादव छपरा जिले के निवासी थे और पिछले कुछ समय से भागलपुर में कार्यरत थे। वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निजी ठेकेदार के अधीन ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।