ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर

यह ऐसे वाहन चालक जिसने 3 से अधिक बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है। इस मामले में भागलपुर राज्य में पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर जिला है। ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा।

BIHAR

04-Apr-2025 09:24 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: बिहार के  भागलपुर जिले में 8,051 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने की संभावना है। ये कदम उन चालकों के खिलाफ उठाए जा रहे हैं जिन्होंने तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। बिहार के 28 जिलों में कुल 13,451 लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे, जिसमें भागलपुर पहले स्थान पर है।


  • लाइसेंस निलंबन का कारण: जनवरी 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच तीन या अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। भागलपुर के बाद मुजफ्फरपुर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों में दूसरे स्थान पर है।


  • अन्य जिले: रोहतास में (186) लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस, बेतिया में (53), पूर्णिया में (28), गया (25), पूर्वी चंपारण (19), भोजपुर (14), दरभंगा (9), कैमूर (10), सुपौल (8), सिवान (7), खगड़िया (6), वैशाली और नवादा (4-4), कटिहार (3) लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होगा। बता दें कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन मामले में 2021 से 2024 तक के 140 ड्राइविंग लाइसेंस को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। जिसमें 2024 में 61, 2023 में 35, 2022 में 15 और 2021 में 29 ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया गया था। 



  • पिछले निलंबन:
    2021 से 2024 के बीच भागलपुर में 140 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए थे, जिसमें 2024 में 61, 2023 में 35, 2022 में 15, और 2021 में 29 लाइसेंस शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ (1), जम्मू-कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (3), राजस्थान (1), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (1) के लाइसेंस धारक भी शामिल थे।



  • लर्निंग लाइसेंस के लिए नई सुविधा:
    अब वाहन चालक बिना परिवहन कार्यालय आए घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और टेस्ट भी दे सकते हैं। यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू की गई है।



  • आवेदन प्रक्रिया:

  1. सारथी पोर्टल पर पंजीकरण: आवेदक को अपना आधार नंबर लिंक करना होगा।

  2. ऑनलाइन शुल्क भुगतान: शुल्क जमा करने के बाद मोबाइल पर OTP आएगा।

  3. लर्निंग लाइसेंस टेस्ट: ऑनलाइन टेस्ट में यातायात नियमों से जुड़े 15 सवाल होंगे।

  4. लाइसेंस प्राप्ति: टेस्ट पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस का लिंक डाउनलोड किया जा सकता है। यह पहल लर्निंग लाइसेंस के कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्यव्यापी लागू की गई है, जिसका ट्रायल औरंगाबाद में किया गया था।