नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा
19-Apr-2025 08:23 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है. जिस किसी को प्यार हो जाता है उसे ना तो कुछ दिखा देता है और ना ही कुछ सुनाई। इसी तरह का प्यार सन्नी उर्फ मारिया यादव को पियूष यादव से हो गया। अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपनी पूरी पहचान ही बदल दी। लड़का से लड़की बनी मारिया के साथ उसके प्रेमी ने ही एक किन्नर के चक्कर में ऐसा धोखा दिया कि वो आज भी गहरे सदमें में है।
उसके साथ प्यार में बड़ा धोखा हो गया है। बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली सन्नी उर्फ मारिया यादव ने लिंग परिवर्तन करने कर लड़का से लड़की बनी और अपने प्रेमी पीयूष यादव से कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन शादी के बाद अब वो अपने पति पर धोखा देने, शारीरिक एवं मानसिक तौर पर शोषण करे और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्यार, पहचान और फिर विश्वासघात
पीड़िता का कहना है कि साल 2017 में जब वह और पीयूष दोस्त बने थे, तब दोनों ही लड़के थे। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली, और जब पीयूष ने शादी की बात की, तो उसने अपने प्रेम के लिए लिंग परिवर्तन कराने का बड़ा और तकलीफदेह फैसला लिया।
साल 2019 में लिंग परिवर्तन के बाद दोनों साथ रहने लगे और फिर 2021 में गोरखपुर में कोर्ट मैरिज कर ली गई। कुछ सालों तक सब कुछ सामान्य रहा। मारिया ने खुद बताया कि शादी के बाद उसने ही पीयूष को काम के लिए कोलकाता भेजा, लेकिन वहीं से उनके रिश्ते में दरार शुरू हुई।
अब पति का किन्नर से अफेयर, सोशल मीडिया पर भी किया ब्लॉक
मारिया ने आरोप लगाया कि कोलकाता जाने के बाद पीयूष का अफेयर एक किन्नर सुमन से शुरू हो गया। अब वह उसी किन्नर से शादी करने की बात कर रहा है और मारिया को पूरी तरह नजरअंदाज कर चुका है। उसने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया है, जिससे मारिया को कोई संपर्क करने का भी मौका नहीं मिल रहा।
प्रेमिका की गुहार: "मेरा सामान लौटा दो, और रिश्ता खत्म करो"
मारिया का कहना है कि अब वह पीयूष से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। उसका सिर्फ एक ही अनुरोध है कि पीयूष उसे उसका सामान लौटा दे, ताकि वह सम्मान के साथ आगे बढ़ सके। उसने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है, क्योंकि उसे पीयूष से जान का खतरा भी बताया जा रहा है।
सामाजिक और कानूनी सवालों से घिरा मामला
इस पूरे मामले ने न केवल प्यार और पहचान के गहरे मुद्दे को सामने लाया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज में दोहरी मार झेलनी पड़ती है। पहले अपनी पहचान को लेकर, और फिर भावनात्मक तथा कानूनी धोखाधड़ी का शिकार बनकर। फिलहाल साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान और दस्तावेजों के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।

सन्नी उर्फ मारिया यादव
