ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था

Ramnavami 2025 : रामनवमी के पावन पर्व पर पटना का महावीर मंदिर भक्तों के लिए विशेष रूप से 22 घंटे तक खुला रहेगा। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुव्यवस्थित दर्शन और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

रामनवमी, Ram Navami, पटना महावीर मंदिर, Patna Mahavir Mandir, भक्त, Devotees, दर्शन, Darshan, हनुमान चालीसा, Hanuman Chalisa, पुजारी, Priests, सुरक्षा, Security, स्वयंसेवक, Volunteers, पुलिस कर्मी, Po

04-Apr-2025 08:45 PM

Ramnavami 2025 : रामनवमी के अवसर पर पटना स्थित महावीर मंदिर के पट तड़के सुबह 2 बजे से खोल दिए जाएंगे और कुल 22 घंटे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे। इस दिन मंदिर में लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं।


मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों के लिए कई विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। लगभग दो लाख भक्तों को निःशुल्क हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी। साथ ही, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग पंक्तियों की व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन सुचारू रूप से हो सकें। मंदिर में पूजा-अर्चना करवाने के लिए पुजारियों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिनमें से कुछ अतिरिक्त पुजारी अयोध्या से बुलाए गए हैं। रामनवमी के दिन मंदिर में चार पुजारी निरंतर प्रसाद चढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।


श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लगभग 800 स्वयंसेवकों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे। भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।


भक्तों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर के बाहर प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किया गया है, जहां जरूरत पड़ने पर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, पांच एंबुलेंस तैनात की गई हैं, जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके।