1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 26 Jul 2025 08:20:02 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक ओपन प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक सामाजिक मंच है। इसका उद्देश्य सभी वर्गों, खासकर युवाओं को जोड़ना और उन्हें प्रतिनिधित्व देना है। उन्होंने कहा कि हमारा दरवाजा सबके लिए खुला है।
हालांकि, तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी नई पार्टी की लॉन्चिंग की योजना नहीं है। उनका कहना है कि वे महुआ को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी ने किसी और को टिकट दिया, तो जनता उसे हराने का काम करेगी।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम न सिर्फ आरजेडी के लिए नई चुनौती बन सकती है, बल्कि महुआ सीट पर दिलचस्प मुकाबले की भी नींव रखता है। बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर के महीने में बिहार में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं।