एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 26 Jul 2025 06:34:10 PM IST

Bhojpur News

- फ़ोटो reporter

Bhojpur News: बड़हरा प्रखंड के एकावना गांव में वर्षों से जानलेवा बन चुके एक विशाल गड्ढे ने एक बार फिर एक नौजवान की जान ले ली। ग्रामवासी उमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र की हाल ही में उस समय डूबकर मौत हो गई जब वह पानी निकालने के लिए बाल्टी लेने गया और फिसलकर गहरे गड्ढे में समा गया। ग्रामीणों के अनुसार यह गड्ढा बरसात के समय विकराल रूप ले लेता है, जिससे गांव के रास्ते भी जलमग्न हो जाते हैं और हादसे की आशंका बनी रहती है।


घटना की जानकारी मिलते ही राजद के युवा नेता रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और इस दर्दनाक हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।


रामबाबू सिंह ने कहा कि यह गड्ढा अब सिर्फ जलजमाव नहीं, बल्कि जानलेवा खतरा बन चुका है। हर साल कोई न कोई जान जा रही है। मैं प्रशासन और बिहार सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग से मांग करता हूं कि इस गड्ढे को अविलंब भरा जाए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं ना हों। अगर समाधान नहीं हुआ तो जनआंदोलन किया जाएगा।


उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। गांववाले लगातार शिकायत करते आ रहे हैं, पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को इस गम्भीर विषय को प्राथमिकता देनी चाहिए।


उन्होंने मांग की है कि गड्ढे की तत्काल भराई हेतु जेसीबी व सामग्री उपलब्ध कराई जाए, बरसात में जलनिकासी की स्थायी योजना बनाई जाए, प्रभावित रास्ते को ऊंचा कर मजबूत ढलाई की जाए और संभावित डूब क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार का दुख है, बल्कि पूरे गांव का गुस्सा और पीड़ा भी है। अब वक्त आ गया है कि प्रशासन कागजों से बाहर निकलकर जमीनी कार्रवाई करे।