Bihar News: बिहार के कटिहार में फिर हुआ नाव हादसा, एक बच्ची की मौत; दो की हालत गंभीर Diwali 2025: इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, जेब भी चमकेगी, घर सजाने के अपनाये ये खास टिप्स और बिल करें आधा Bihar Election 2025: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, जानिए सीट और नामांकन की तारीख Diwali 2025: दिवाली पर मिठास के साथ जहर? जानिए किन मिठाइयों में होती है सबसे ज्यादा मिलावट Bihar Election 2025: फिर भी सिल गया कुर्ता और पक गई सियासी मिठाई, ‘छोटे सरकार’ के नामांकन की तैयारी पूरी पाकिस्तानी PM के सामने ट्रंप ने कर दी Narendra Modi की तारीफ, कहा "भारत महान देश, मेरे अच्छे दोस्त मोदी का काम शानदार.." रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से धमाल मचाते नजर आएंगे Vaibhav Suryavanshi, मिली यह विशेष जिम्मेदारी Upcoming Releases: दिवाली वीक में फिल्मी तड़का, ओटीटी और सिनेमा घरों में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, जाने कब और कौन सी मूवी होगी रिलीज Bihar Election 2025: BJP के चाणक्य खुद उतरेंगे मैदान में, आखिर तीन दिनों तक क्यों करेंगे कैंप; अंदरखाने यह चर्चा तेज Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Aug 2025 02:31:11 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला हमेशा ही सुर्खियां बटोरता है और ऐसे में अब एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाला टी20 मुकाबला भी फैंस की उत्सुकता अभी से ही बढ़ा रहा। इस हाई-वोल्टेज क्लैश से पहले आइए जानते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने भारत-पाक टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1. विराट कोहली (भारत) - 492 रन
विराट कोहली भारत-पाक टी20I में रनों के बादशाह हैं। उन्होंने 2012 से 2024 तक 11 मैचों में इस टीम के खिलाफ 492 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 70.28 और स्ट्राइक रेट 123.92 का रहा। कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 टी20 वर्ल्ड कप में 82* (53 गेंद, 6 चौके, 4 सिक्स) था। जिसने भारत को 160 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की थी। हालांकि कोहली ने टी20I से संन्यास ले लिया है और एशिया कप 2025 में वे नहीं खेलेंगे लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्ल्लेबाज के लिए फिलहाल असंभव लगता है।
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 228 रन
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 टी20I में 228 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 57.00 और स्ट्राइक रेट 121.27 का रहा है। रिजवान की सबसे यादगार पारी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 79* (55 गेंद) थी, जिसने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली टी20I जीत दिलाई थी। हालांकि, रिजवान को एशिया कप 2025 की पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिससे कोहली का रिकॉर्ड और भी सुरक्षित हो गया है।
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 164 रन
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 9 टी20I में 164 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 27.33 और स्ट्राइक रेट 112.32 रहा है। मलिक की सर्वश्रेष्ठ पारी 57* (50 गेंद) थी जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आई थी। अब 43 वर्षीय मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।
4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 156 रन
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ 8 टी20I में 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.00 और स्ट्राइक रेट 118.18 का रहा। हफीज की सबसे बड़ी पारी 61 रन (44 गेंद) की थी जो 2012 में अहमदाबाद में खेली गई थी। हफीज भी अब रिटायर हो चुके हैं और एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे।
5. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 145 रन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 6 टी20I में 145 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.25 और स्ट्राइक रेट 126.08 का है। बाबर की सर्वश्रेष्ठ पारी 68* (52 गेंद) 2021 टी20 वर्ल्ड कप में थी। आने वाले समय में उनके पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका होगा लेकिन कोहली के रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए भी मुश्किल है।