आरा में 22 जून को 'संत सम्मेलन' का आयोजन, जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान का कार्यक्रम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 07:25:38 PM IST

bihar

'संत सम्मेलन' - फ़ोटो google

ARRAH: भोजपुर में आज आगामी संत सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन धर्म जागरण समन्वय, भोजपुर विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका प्रायोजन जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 22 जून को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आरा के ग्राउंड रिसॉर्ट, धनुपरा में संपन्न होगा।


प्रेस वार्ता में सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य और सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय, दक्षिण बिहार के सह संयोजक अरुण कुमार, दक्षिण बिहार प्रांत के परियोजना सह प्रमुख यशवंत नारायण, प्रांत के सांस्कृतिक प्रमुख प्रज्ञापुत्र निर्मल, कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह, धर्म जागरण समन्वय के भोजपुर जिला प्रमुख मिथिलेश जानकी तथा विभु सिंह सहित कार्यक्रम से जुड़े कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन समाज को आध्यात्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक मूल्यों और सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास है। यह आयोजन विशेष रूप से युवाओं को भारतीय संस्कृति और संत परंपरा से जोड़ने के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित होगा।


सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से संत-महात्मा, समाजसेवी और सांस्कृतिक विचारक उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने भोजपुर सहित पूरे दक्षिण बिहार के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस संत सम्मेलन का लाभ लें।