Tejaswi Yadav: सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता का वीडियो शेयर कर बोला हमला; BJP ने पूछा- कहां तुम चले गए?

लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए तेजस्वी यादव ने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता के विवादित बयान का वीडियो साझा कर भाजपा पर महिलाओं को लेकर विषैली सोच का आरोप लगाया। वहीं भाजपा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘लापता’ बताया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 02 Jan 2026 07:44:10 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बीच में ही छोड़कर राज्य से बाहर गए तेजस्वी यादव लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। यूं तो हर दिन सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोलने वाले तेजस्वी बिहार चुनाव के बाद से खामोश हो गए थे लेकिन अब एक बार फिर से वह एक्टिव होते दिख रहे हैं। 


दरअसल, लंबे समय के बाद तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने उत्तराखंड के बीजेपी नेता के विवादित बयान वाला वीडियो एक्श पर शेयर किया है और जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी की सोच महिलाओं के प्रति हमेशा से विषैली रही है।


उन्होंने एक्स पर 39 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “BJP नेता कह रहे है कि 10 हजार ₹ में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे।भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है”।


उधर, बीजेपी ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है और उन्हें लापता घोषित कर दिया है। बिहार बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर तेजस्वी की तस्वीर के साथ लिखा, “बीता साल, लेकिन जारी है लापता की तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, उम्र 36 साल, पहचान- चारा घोटाला के दोषी लालू के छोटे पुत्र, चिट्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौन सा देश, कहां तुम चले गए”।