ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय झा, कहा..जनता के मैंडेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी, हर जिले में लगाएंगे उद्योग चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे

Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्दी हो बोरिया बिस्तर बांध लें

Rohini Acharya Controversy: लालू परिवार में बढ़ते विवाद के बीच रोहिणी आचार्य के आंसुओं ने मामा साधु यादव को भड़का दिया; साधु ने बाहरी लोगों को चेतावनी दी—राबड़ी आवास तुरंत छोड़ दें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 16 Nov 2025 05:41:47 PM IST

Rohini Acharya Controversy

साधु यादव की खुली चेतावनी - फ़ोटो Reporter

Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में मचे घमासान के बाद राबड़ी देवी के भाई साधु यादव गरम हो गए हैं। भगिनी की आंखों में आंसू देख भड़के साधु यादव ने लालू परिवार के खिलाफ षडयंत्र रच रहे जयचंदों को आगाह किया है कि जितनी जल्दी हो सके राबड़ी आवास से अपना बोरिया बिस्तर बांध लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा।


दरअसल, लालू परिवार में छिड़े महासंग्राम के बीच राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की एंट्री हो गई है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो बातें सामने आ रही हैं अगर वह सच है तो यह बिल्कुल गलत है। जिस तरह से किसी बेटे का अधिकार अपने माता-पिता और घर पर होता है, उसी तरह एक बेटी का भी उतना ही अधिकार होता है। अगर रोहिणी को घर से निकाला गया है तो रोहिणी को भी अधिकार है कि उसके साथ ऐसा बर्ताव करने वालों को वह घर से बाहर निकाल सकती है, क्योंकि जितना अधिकार तेजस्वी यादव का है उतना ही अधिकारी रोहिणी आचार्य का भी है।


साधु यादव ने कहा कि वे भी सारी चीजों को मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं। वे बेशक लालू फैमिली के साथ नहीं है लेकिन मीडिया के जरिए सभी चीजों को देख रहे हैं। अगर किसी तरह की बात होगी तो हम तो हैं ही। ऐसी कोई भी बात होगी तो देखा जाएगा लेकिन रोहिणी को पूरा-पूरा अधिकार है कि जिन लोगों ने उसके साथ ऐसा किया है उन्हें वह पूरे अधिकार के साथ घर से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।


पार्टी और लालू परिवार में बिखराव के सवाल पर साधु यादव ने कहा कि सारा हालात इन्हीं लोगों के कारण बिगड़ा है। हालात अगर बिगड़े हैं तो बाहरी लोगों ने ही बिगाड़ा है। जब बाहरी लोगों ने पार्टी और परिवार की हालत बिगाड़ी है तो उन लोगों का हटाइए। ऐसे हालात को कभी भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य ने जो भी बातें कहीं हैं वह ठीक ही बोली हैं। साधु यादव ने कहा कि राबड़ी आवास में क्या हुआ, वहां न तो हम मौजूद थे और ना ही कोई और वहां था, क्या बात हुई है इसको आगे देखा जाएगा।


साधु यादव से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने संपर्क करने की कोशिश नहीं की? इसपर उन्होंने कहा कि हम 14 साल से लालू परिवार से अलग हैं और लालू प्रसाद के परिवार में किसी से हमारी बात नहीं होती है। अगर हमसे बात होती तो ये हालात नहीं होते और परिवार इस हालात से नहीं गुजर रहा होता। हमारी बात को पहले माना गया होता तो ये हालात पैदा ही नहीं होते।


उन्होंने आगे कहा कि पहले इस तरह की कोई बात नहीं थी लेकिन इस समय नए-नए जो लड़के आए हैं उन्हें किसी चीज का ज्ञान नहीं है। कितने लोग आए और कितने चले गए, सभी चीज हम आंखों के सामने देख रहे हैं लेकिन हम किसी का नोटिस नहीं लेते हैं। अगर हम वहां होते तो एक भी गलत आदमी लालू परिवार में प्रवेश नहीं करता। हमारे ही घर में बैठकर हमारी भगनी और बेटी को कोई बोल देगा क्या, साधु यादव का इतना दिन खराब नहीं हुआ है।


साधु यादव ने चेतावनी दी है कि अगर लालू परिवार के खिलाफ कोई षडयंत्र कर भी रहा है तो वहां से हट जाए। उनके लिए यही ठीक होगा कि वे चुपचाप राबड़ी आवास को छोड़कर चले जाएं। अगर नहीं गए तो इसका अंजाम बुरा हो जाएगा। बहुत हो गया खेल, ऐसे लोगों को मेरी राय है कि वे पार्टी और परिवार से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर बाहर चला जाए।

पटना से फर्स्ट बिहार के लिए प्रिंस कुशवाहा की रिपोर्ट..