Pm Modi In BIhar: प्रधानमंत्री मोदी का खुलासा...वे 365 दिनों में 300 दिन नाश्ते में बिहार का यह उत्पाद खाते हैं, जानें... दिल्ली में फिर आया भूकम्प, हफ्ते में 3 बार डोली धरती Pm Modi In BIhar: भागलपुर में PM मोदी की हुंकार, कहा- जो लोग पशुओं का 'चारा' खा सकते हैं, वो... Pm Modi In BIhar: PM मोदी के सामने CM नीतीश बोले- 'शमवा' में कहीं कोई चलता था जी..? अब इधर-उधर कुछ नहीं, और भी बहुत कुछ कहा, जानें... Pm Modi In BIhar: PM नरेंद्र मोदी खुली जीप पर सवाल होकर मंच पर पहुंचे, मिशन बिहार में CM नीतीश कुमार भी हैं साथ Bihar Ias Ofiicer: बिहार कैडर के 10 IAS अफसरों को लेकर नीतीश सरकार ने जारी किया पत्र, सभी SDO के पद पर हैं पदस्थापित, जानें... Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर... सरकार लागू करने जा रही यह 'मॉड्यूल', इसके क्या हैं फायदे BIHAR NEWS : साइबर अपराधियों से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान, अब इस पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के 40 साइबर थाने ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बंगाल से प्रयागराज जा रहे दो लोगों को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, आरा में भी फॉर्च्यूनर की टक्कर से 2 की गयी जान Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले के 'रैयत' नहीं बेच पा रहे अपनी जमीन, यह क्या खेल है?
24-Feb-2025 02:15 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। बिहार के भागलपुर से थोड़ी ही देर बाद प्रधानमंत्री लाखों किसानों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी लालू फैमिली हमलावर है और एक के बाद एक प्रधानमंत्री के ऊपर हमले बोल रहे हैं। पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ दिल्ली कूच कर गए और अब सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, पीएम मोदी के बिहार आने से पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के साथ 23 फरवरी की देर शाम दिल्ली कूच कर गए थे। दिल्ली जाते जाते लालू ने पीएम मोदी पर तीखा तंज किया था और कहा था कि आ रहे हैं तो जो अबतक बिहार को नहीं दिए हैं वह दे देंगे। इसके बाद आज सुबह से ही पूरी लालू फैमिली सोशल मीडिया एक्स के जरिए पीएम मोदी पर हमले बोल रही है। कोई सवाल पूछ रहा है तो कोई तंज कर सियासत चमकाने में लगा है।
लालू और तेजस्वी के बाद अब रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला है। रोहिणी ने एक्स पर लिखा, “आज बिहार में फिर से जुमलों का तूफ़ान आएगा , खोखले वादों - झूठे दावों की झड़ी लगेगी.. ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएँगे और जुबानी गोले दाग कर फिर से बिहार को ठग कर चले जाएंगे.. वैसे पूछता है बिहार " कहाँ विलुप्त हो गया पूर्णिया का वो हवाई अड्डा , जिसे चालू बताया गया था.. कब पूरा होगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का किया गया पुराना वादा ??"
इससे पहले लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तीखा तंज किया और कहा कि “प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी। चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे”।
उधर, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले सोशल मीडिया एक्स के जरिए 15 सवाल दागे और उनके जवाब मांगे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में है। प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से उनकी 𝐍𝐃𝐀 सरकार और केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते है”। इसके बाद तेजस्वी ने 15 सवाल लिखकर उसके जवाब प्रधानमंत्री से मांगे हैं।