ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: संविधान हाथ में...भ्रष्टाचार जेब में ! बिहार आकर राहुल गांधी ने तेजस्वी-लालू की 'खटिया खड़ी कर दी, नित्यानंद राय का तीखा हमला आरा में खाकी पर फिर लगा दाग!: केस मैनेज कराने को लेकर पैसे मांगते दारोगा और दलाल का Audio Viral Bihar Teacher News: ‘गुरूजी’, वीडियो कॉल पर पकड़े गए थे, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ के आदेश पर हुए सस्पेंड Bihar News : शादी की खुशी मातम में तब्दील , गंगा में नहाने गए पांच युवक डूबे, तीन की मौत सौरभ हत्याकांड जैसा मामला फिर आया सामने, हार्ट अटैक बता घोट दिया पति का गला Bihar News: IT पार्क का रूप ले रहा है पटना का बिस्कोमान टावर, 10 नई स्टार्टअप कंपनियों को मिला फ्री ऑफिस स्पेस; आईटी विभाग की बड़ी पहल Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर डाटा इंट्री ऑपरेटर, 12 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar News: दक्षिण भारत में HAM की हुंकार, तिरुपति में डॉ. संतोष सुमन बोले- हमारा लक्ष्य गरीबों को मंच देना, न्याय और बराबरी दिलाना है Success Story: 10वीं में कम मार्क्स आने पर स्कूल से निकाल दिया गया, पहली ही कोशिश में UPSC की परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकारी भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी के घर रेड, AK-47-हैंड ग्रेनेड सहित कारतूस बरामद

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के कार्यक्रम में झूठ बोलकर जुटाई गई भीड़, नोनिया समाज के लोगों ने खोल दी पोल; बोले- नमक सत्याग्रह के लिए बुलाया था

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए नोनिया समाज के लोगों को झूठ बोलकर पूरे बिहार से पटना बुला लिया गया. खुद नोनिया समाज के लोगों ने ही इसका खुलासा किया है और गहरी नाराजगी जताई है.

Rahul Gandhi Bihar Visit

07-Apr-2025 01:09 PM

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने खूब खेल खेला है। इसका खुलासा राहुल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे नोनिया समाज के लोगों ने कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झांसा देकर उन्हें पटना बुला लिया गया, जबकि उन्हें इस कार्यक्रम से कोई लेने देना नहीं है।


दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई है। नीतीश सरकार के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस ने बिहार में पलायन रोको- नौकरी दो पदयात्रा की शुरुआत की है। इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बिहार पहुंचे। बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल पटना लौट आए, जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया।


इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने बड़ा खेल किया। राज्य के अलग-अलग हिस्से से नोनिया समाज के लोगों को यह कहकर बुलाया गया था कि पटना में नमक सत्याग्रह की 95वीं बरसी में शामिल होना है। बड़ी संख्या में नोनिया समाज के लोग पूरे राज्य से पटना पहुंच गए और कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन जब उन्होंने पाया कि उनके साथ धोखा किया गया है तो उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।


नोनिया समाज के नेता ने बिहार कांग्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि हम लोगों को झूठ बोलकर बुला लिया है। नोनिया समाज को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में यह कहकर बुलाया गया कि 95वां नमक सत्याग्रह मनाया जाएगा लेकिन यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन मनाया जा रहा है। संविधान से हमलोगों को क्या लेना देना है। नमक सत्याग्रह आंदोलन के लिए हमलोगों का यहां जुटान हुआ है। संविदान सुरक्षा सम्मेलन से नोनिया समाज का कोई लेना देना नहीं है।


नोनिया समाज के लोगों ने कहा कि हमलोगों को बरगलाया गया है। हम लोगों को बताया गया कुछ और कार्यक्रम कुछ और हो रहा है। हम लोगों को बोला कि नमक सत्याग्रह का 95वां वर्षगांठ है, इसमें पटना चलना है लेकिन पटना पहुंचे तो यहां कार्यक्रम कुछ और ही चल रहा है। पूरे बिहार से नोनिया समाज को झूठ बोलकर कार्यक्रम में बुला लिया। जो चीज के लिए हम लोगों को बुलाया गया, यहां उसका कोई जिक्र ही नहीं है। मंच पर न पोस्टर लगाया है और ना ही फोटो।