1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 12:54:13 PM IST
बिहार की राजीनीति में हलचल - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Politics: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की अनेक सौगात बिहारवासियों को दिया हैं। पीएम मोदी बोधगया में एक भव्य रोड शो किया और इस दौरान लगभग 13,000 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ऐसे में बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधामंत्री पर तीखे बोल बोले है।
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने X( पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अपने पोस्ट में एक तस्वीर को साझा किया। उस तस्वीर के साथ साफ तौर पर लिखा है कि “ आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो?”
